कड़ाके की ठंड ने एक ही परिवार के चार बच्चों को पहुंचाया अस्पताल

कड़ाके की ठंड ने एक ही परिवार के चार बच्चों को पहुंचाया अस्पताल

  • कड़ाके की ठंड ने एक ही परिवार के चार बच्चों को पहुंचाया अस्पताल
  • बच्चों की हालत बनी गंभीर, जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती

गोण्डा। ठंडी का कहर जनपद में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है कोहरे और गलन की वजह से जहां लोग अपने घरों में दुबके बैठकर व अलाव का सहारा लेकर ठंडक से निजात पाने का प्रयास कर रहे हैं वहीं कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से पड़ रही भयंकर ठंड से जहां लोग परेशान है,वही ठंड के चपेट में आकर। एक ही परिवार के चार बच्चे बीमार हो गये उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर कोतवाली के सूबेदार पुरवा गांव के निवासी आसिफ के तीन वर्षीय पुत्री सलोनी सज्जन का तीन वर्षीय पुत्री जैनब पांच वर्षीय पुत्री नगमा व आशिक का का तीन वर्षीय पुत्र साजिद ठंड लगने से बीमार हो गये। परिजनों ने बताया कि इन के पेट मे दर्द शुरू हुवा और उल्टी होने लगी। हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

क्या कहते हैं चिकित्सालय के डॉक्टर

जिला अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टर टी पी जायसवाल ने बताया की गंभीर हालत में बच्चों को यहाँ लाया गया था।उपचार के पश्चात अब बच्चों की स्थित में सुधार हो रहा है। उन्होंने सभी अभिवाहको को आगाह करते हुए कहा है कि इस भीषण ठंडक में लोग अपने छोटे बच्चों को पूरी तरह से गर्म कपड़ों दे ढक कर रखे। उन्हें खुले में न खेलने दे ठंडी चीजे न खाने दे।

Share this story