एंड्रॉयड फोन की ये सेटिंग आपके फोटो में चार चाँद लगा देगी

एंड्रॉयड फोन की ये सेटिंग आपके फोटो में चार चाँद लगा देगी

डेस्क- स्‍मार्टफोन खरीदते समय हमारा सबसे बड़ा फोकस कैमरे पर होता है हमें लगता है कि हम ज्‍यादा से ज्‍यादा मेगा फिक्‍सल से लैस कैमरा खरीदे जिससे हमारी फोटो अच्‍छी आए लेकिन इसके लिए ज्‍यादा मेगापिक्‍सल वाला फोन ही काफी नहीं है अगर आप स्‍मार्टफोन के कैमरे की सेटिंग से अनजान हैं तो ज्‍यादा मेगाफिक्‍सल के बाद भी बेहतरीन फोटो नहीं खींच पाएंगे टेक इन गैजेट के पिछले अंक में हमने जाना कि कैसे अपने फोन से बेहतरीन वीडियो शूट करें इस बार हम जानेंगे कि आखिर अपने स्‍मार्टफोन कैमरे को कैसे सेट करें जिससे हम बेहतरीन फोटे खींची जा सकें आपको बता दे कि डीएसएलआर कैमरे के मुकाबले एंड्रॉयड फोन के कैमरे की सेटिंग आसानी होती है क्‍योंकि ज्‍यादातर चीजें उसमें पहले से ही इनबिल्‍ड होती हैं आप कुछ छोटी छोटी सेटिंग के बारे में जानकर बेहतरीन तस्‍वीरें खींच सकते हैं।

पढ़े:- इस तरह स्मार्टफ़ोन यूज़ करने से हो सकता है आपके बच्चे को खतरा

  • कभी भी फोटो खींचने से पहले कैमरे के लेंस को अच्छी तरह से साफ करना एक बेसिक बात है कभी-कभी कैमरे के लेंस में डस्ट भर जाती है जिससे फोटोज अच्छी नहीं आती हैं धूल मिट्टी के कण इतनी आसानी से नहीं दिखाई देते हैं लेकिन फोटो की क्वॉलिटी को बिगाड़ सकते हैं इसलिए हमेशा लेंस को साफ रखें।
  • लैंड स्केप मोड में खींची हुई तस्वीरें इफेक्टिव नजर आती हैं ज्‍यादा अगर आपको अपने स्‍मार्टफोन से लंबा शॉट नहीं लेना है तो फोटो को लैंड स्केप मोड में ही खींचे।
  • इसके लिए फोटो खींचते समय फोन को थोड़ा तिरछा भी पकड़ें।
  • डिजिटल जूम को इस्तेमाल करने से बचे।

पढ़े:-व्हाट्स ऐप यूजर हो जाये होशियार क्यूंकि कोई भी पढ़ सकता है आपके प्राइवेट मेसेज

  • ऐसा करने से फोटो की क्वॉलिटी खराब हो जाती है ज्‍यादातर स्‍टैंटी की बजाय हाथ से ही स्‍टार्टफोन कैमरे को यूज करते हैं ऐसे में जर्क का चांस भी बढ़ता है।
  • नॉर्मल फोटो लेकर आप बाद में एडिट करके क्रॉप कर लें।
  • HDR मोड अलग एक्सपोजर पर 2 या उससे ज्यादा तस्वीरें लेता है उसके बाद सारी फोटो के बेहतरीन हिस्‍सों को आपस में मिला कर फोटो बना देता है यह इस बात का एनालिसिस भी कर लेता है कि फोटो में रोशनी और परछाई समान है या नहीं।

पढ़े:-इन तीन स्टेप को फॉलो करके आप अपने लैपटॉप को आसानी से क्लीन कर सकेंगे

  • फोटो लेते समय कैमरा हमेशा स्थिर रखें जर्क होने से हफेक्‍ट कमजोर हो जाएंगे।
  • अगर आपकी फोटो नैचुरल नहीं आएगी साथ ही ऐसी तस्‍वीरों को पिक्‍सल भी कमजोर हो जाता है प्रोफेशनल फोटोग्राफर भी इससे परहेज की सलाह देते हैं।
  • हमेशा ऐसी जगह फोटो लें जहां रोशनी हो बहुत मजबूरी हो तो फ्लैश चला सकते हैं।
  • फोटो खीचने के बाद फिल्‍टर का इस्तेमाल करें।

पढ़े:-व्हाट्स ऐप ने साल 2018 का नया फीचर लांच किया जिसकी खूबी सुनकर आप हैरान रह जायेंगे

  • एक्‍सप्रेशन और नेचर और कपड़ों के हिसाब से फिल्‍टर डालने पर फोटो ज्‍यादा इफेक्टिव होती है।
  • एंड्रॉयड फोन में इस तरह के फीचर होते हैं अगर आपके फोन में नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर में ऑगमेंटेड कलर रिऐलिटी ऐप इनस्टॉल कर सकते हैं इसकी मदद से आप फोटो में किसी भी रंग को दूसरे रंग से बदल सकते हैं।

Share this story