अब आपके फ़ोन में नही खत्म होगा डेटा बस अपनाये ये टिप्स

अब आपके फ़ोन में नही खत्म होगा डेटा बस अपनाये ये टिप्स

डेस्क- आज कल लोग इन्टरनेट डेटा खत्म होने से बहुत लोग परेशान रहते है उनके फ़ोन का डेटा बहुत जल्दी ख़त्म हो जाता है तो आज हम आपको इस समस्सया से दूर करेंगे आज से आपका डेटा जल्दी नही खत्म होगा आपको बता दे कि मोबाइल डाटा हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होता है ऐसे में अगर समय से पहले डाटा खत्म हो जाए तो काफी परेशानियाँ होने लगती हैं तो हम आपको बतायेंगे आप अपने डेटा को कैसे बचा सकते है बस इन टिप्स को फॉलो करे-

पढ़े:- एंड्रॉयड फोन की ये सेटिंग आपके फोटो में चार चाँद लगा देगी

  • इसके लिए Chrome के सेटिंग आप्शन में जा कर data saver को ऑन कर दें ऐसा करने पर आपका डाटा यूज़ कम हो जायेगा क्योंकि ऐसा करने पर इमेज, वीडियो आदि कंप्रेस होने के बाद आपके ब्राउज़र में लोड होगी जिससे डाटा यूसेज़ कम हो जायेगा।
  • मोबाइल डाटा चालू छोड़ देने से बैकग्राउंड में ही बहुत ज़्यादा डाटा यूज़ हो जाता है।
  • अपने मोबाइल के सेटिंग आप्शन में जाइये और यहाँ Data Usage को क्लिक करें अब यहाँ पर जिस भी app का डाटा यूज़ कम करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें इसके बाद आपको Restrict App Background Data ऑप्शन मिलेगा, इसे आप ऑन कर दीजिये।

पढ़े:-इस तरह स्मार्टफ़ोन यूज़ करने से हो सकता है आपके बच्चे को खतरा

  • गूगल प्ले स्टोर खोलिए, इसके ऑप्शन में जा कर सेटिंग को खोलिए, फिर यहाँ से auto-update apps पर क्लिक करें और यहाँ से Auto-update apps over Wi-Fi only सेलेक्ट करें।
  • ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के स्थान पर अगर आप लोकल में वीडियो को सेव कर लेते हैं तो आपको बार-बार इसके लिए डाटा खर्च करने की ज़रूरत नही पड़ेगी।
  • इन्टरनेट का उपयोग करने पर सबसे ज़्यादा डाटा वीडियोज़ के कारण खर्च होता है इसके लिए आप वीडियो की सेटिंग आप्शन में जा कर उसे लो-क्वालिटी में सेट कर सकते हैं ऐसा करने पर आप अपना बहुत सारा इन्टरनेट डाटा बचा सकते हैं।
  • ऑफलाइन गेम या ऐप का उपयोग करने पर आपका अतिरिक्त डाटा खर्च नही होगा ऑनलाइन एप या गेम बैकग्राउंड में डाटा यूज़ करते रहते हैं।

पढ़े:-व्हाट्स ऐप ने साल 2018 का नया फीचर लांच किया जिसकी खूबी सुनकर आप हैरान रह जायेंगे

  • मान लीजिये आप कहीं बैठे बोर हो रहे हैं अब आपके उपाय ये हैं कि अपने मोबाइल में जाएँ और कुछ म्यूजिक सुन लें लेकिन अगर अपने मोबाइल में आपके पसंदीदा गाने नही हैं तो आपको ऑनलाइन जाना पड़ेगा इसलिए बेहतर यह है कि अपने पसंदीदा गाने हमेशा अपने मोबाइल में रखें।
  • पिक्चर और वीडियो फाइल बहुत ज़्यादा डाटा उपभोग करते हैं अगर आप अपने डाटा यूज़ को कंट्रोल करना चाहते हैं तो पिक्चर और वीडियो अपलोड और डाउनलोड कम से कम करें।
  • अपने मोबाइल में Wi-Fi रखने पर आप कई पब्लिक प्लेसेस पर फ्री Wi-Fi का मज़ा ले सकते हैं साथ ही आप अपने किसी दोस्त या परिचित से Wi-Fi हॉटस्पॉट शेयर करने के लिए कह सकते हैं।

Share this story