इस तरह से हुआ था WhatsApp का आविष्कार

इस तरह से हुआ था WhatsApp का आविष्कार

डेस्क-WhatsApp पर लोग सबसे ज्यादा मैसेज या चैटिंग करते हैं और भारत में सबसे ज्यादा WhatsApp का यूज करने वाले लोग हैं तो WhatsApp का आविष्कार किसने किया और WhatsApp क्या चीज़ है इस तरह की कुछ और जानकारी हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे इस तो यदि आपको भी किसी मेसेंजर एप की जरुरत है तो आप WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं WhatsApp से संबंधित कुछ हम आपको जानकारी दे रहे हैं तो नीचे दी गई जानकारी को आप अच्छी तरह से पढ़े और इस्तेमाल करके भी देख सकते हैं|

रावण के मरने के बाद मंदोदरी को भगवान शिव क्या दिया था श्राप जानिए

यह वृक्ष रात होने पर रोशनी देती है जानिए कौन है पेड़

Whatsapp एक फ्री Messaging App है जिसकी मदद से आप Whatsapp यूजर के पास मेसेज भेज सकते है और कॉल कर सकते है . और दुनिया भर में इसके यूजर है लेकिन भारत में इसके सबसे ज्यादा यूजर है अकेला भारत में इसके 70 मिलियन यूजर है 2015 Whtasapp को बनाने के पूछे काफी रोचक जानकारी है . जो शायद आपको नहीं पता होगी और आज हम आपको इसके अविष्कार के बारे में बतायेगे Whatsapp किसने और कब और कैसे बनाया|

रूपकुंड को कंकाल झील क्यों कहा जाता है देखे ये विडियो

Whatsapp को 2009 में Brian Acton और Jan Koum ने मिल कर बनया था , वो दोनों पहले Yahoo कंपनी में काम करते थे , लेकिन सितम्बर 2007 में वो दोनों Yahoo से नोकरी छोड़ कर दक्षिणी अमेरिका चले गए , और उसी समय वे Facebook में नोकरी पाने के लिए गए लेकिन उन्हें वंहा नोकरी नहीं मिली .उसके बाद में उन्हें Yahoo से उसकी सेविंग के $400,000 डॉलर मिले|

Share this story