ऑयली त्वचा से बचने के लिए अपनाये ये टिप्स

ऑयली त्वचा से बचने के लिए अपनाये ये टिप्स

डेस्क- त्वचा किसी भी प्रकार की हो उसे स्वस्थ व सुंदर बनाए रखने के लिए उसकी देखभाल जरूरी होती है लेकिन तैलीय त्वचा को संक्रमण तथा मुहांसों के खतरे के कारण अधिक देख रेख की आवश्यकता होती है आप हमेशा प्राकृतिक और घरेलू चीजों से लाभ उठाने का प्रयास करें घरेलू चीजें अच्छी, रसायन रहित, शुद्ध और सस्ती होती हैं हम आपको कुछ घरेलु नुश्खे बता रहे है जिससे आप अपनाकर ये समस्या दूर कर सकते है|

पढ़े:-क्या आप भी ये चीज खा रहे है अगर हाँ तो छोड़ दे वरना आप हो सकते है खतरनाक बिमारी के शिकार हो जायेंगे

  • खीरे का रस त्वचा की तैलीयता को कम करने में बहुत लाभदायक होता है खीरे का रस गुलाब जल में मिलाकर दिन में कम से कम 2 बार चेहरे पर प्रयोग करना चाहिए|
  • खीरे के रस में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाकर चेहरे पर प्रयोग करें|
  • टमाटर त्वचा के लिए एक अच्छी औषधि है, यह त्वचा की तैलीयता को कम करता है टमाटर का रस चेहरे पार लगायें और थोड़ी देर बाद पाने से धोकर साफ़ कर लें|
  • पुदीना की ताजी पत्तियों का रस, तैलीय त्वचा की गहराई में जाकर स्किन की सफाई करता है इसके लिए आप पुदीने की कुछ पत्तियां लेकर उसे सिल या मिक्सी में पीसकर उसका रस निकाल लें इस रस को चेहरे पर 30 मिनट तक लगाएं और फिर पानी से इसे धो डालें|

पढ़े:-अब आपके सिर में कभी नही होगी दर्द बस अपनाये ये टिप्स

  • नीम स्किन के लिए कितनी बढ़िया औषधि है नीम की सूखी पत्तियों का पाउडर, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के साथ लगाएं सूखी पत्तियों के स्थान पर नीम की ताजी पत्तियों के रस की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं|
  • लौंग का पाउडर या तेल, मुल्तानी मिट्टी या बेसन में मिलाएं गुलाब जल के साथ पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगाएं ऑयली स्किन के लिए यह बहुत फायदेमंद है|
  • त्रिफला पाउडर को रात भर पानी में घोलकर रखें फिर सुबह छानकर पाउडर का पेस्ट चेहरे पर लगाएं और पानी को पी लें|

पढ़े:-बेकिंग सोडा की खासियत जानकार आप हैरान रह जायेंगे

  • शहद में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगा कर रखें, फिर कुनकुने पानी से धो लें तैलीय त्वचा की गहरी सफाई होगी व त्वचा नरम और मुलायम भी होगी|
  • तैलीय त्वचा पर अक्सर मेकअप नहीं टिकता मेकअप से पहले चेहरे पर बर्फ का एक टुकड़ा घुमा-घुमा कर मलें|
  • दही लगाने से भी तैलीयता कम होती है इसलिए यदि आपकी स्किन oily है तो आप दिन एक बार दही लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो डालें|
  • त्वचा पर तैलीयता को कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में भी आपको कुछ कंट्रोल करना होगा ज्यादा तले-भुने और मसालेदार खाद्य पदार्थों से परहेज करें|

Share this story