ये टिप्स अपनाये मिनटों में दूध जैसा चेहरा पाए

ये टिप्स अपनाये मिनटों में दूध जैसा चेहरा पाए

डेस्क- अब अपने चेहरे को बनाये दूध जैसे गोरा वो भी बिना खर्चो के बस घरेलु नुश्खे अजमाए और दूध जैसा चेहरे मिनटों में पाए और सबसे ख़ास बात है कि काले भूरे धब्बे जिन्हे अक्सर ऐज या लिवर स्पॉट्स भी कहा जाता है वो लोग जिनकी त्वचा का रंग ज्यादा हल्का हो जो सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों के ज्यादा संपर्क में आते हों या जो 50 की उम्र पार कर गये हों ऐसे लोगों को यह समस्या ज्यादातर होती है।

पढ़े:-ऑयली त्वचा से बचने के लिए अपनाये ये टिप्स

  • ये धब्बे ज्यादा तर काले या भूरे रंग के मिलेनिन पिगमेंट के कारण होते हैं जो त्वचा की ऊपरी लेयर में पाया जाता है और इकठ्ठा होकर यह रंग बनाते है।
  • लेमन जूस में एक तरह का एसिड होता है जो मिलेनिन पिगमेंट को कम कर एक या दो महीने में इन धब्बों को कर देता है नीम्बू में पाया जाने वाला विटामिन C चेहरे को प्राकृतिक रूप से ब्लीच भी करता है इसे लगाने के लिए दो टुकड़ों में काटें और सीधे ब्राउन स्पॉट्स पर लगायें लगभग 30 मिनिट के लिए लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें।
  • अगर आप त्वचा पर नीम्बू का इस्तेमाल कर रहे हैं तो धूप में जाने से बचिए रिसर्च बताती है कि त्वचा पर नीम्बू लगाने के बाद सूरज की सीधी रौशनी में जाने पर सनबर्न का ख़तरा बढ़ जाता है इसलिए बेहतर है की चेहरे पर नीम्बू लगाने के बाद कुछ देर डायरेक्ट सनलाइट में न जायें।

पढ़े:-पुदीने के फायदे जानकर आप हैरान रह जायेंगे

  • बाउल में एक नीम्बू काट कर उसका रास निचोड़ें और उसमें 2 से 4 चम्मच शुगर डालें आवश्यकतानुसार कम या ज्यादा तब तक मिलायें जब तक यह एक पेस्ट की तरह न बन जाए इसमें दो चम्मच शहद मिलायें तीनों चीज़ों को आपस में अच्छी तरह मिलायें और पेस्ट को एकसार करें।
  • एक ब्रश या कॉटन की मदद से इस पेस्ट को अपने धब्बों पर लगायें और 30 मिनिट तक लगाए रखें फिर ठन्डे पानी से धो दें।
  • पेस्ट में मौजूद शहद के प्राकृतिक मॉश्चराइज़र गुण चेहरे को ड्राई होने से रोकते हैं और त्वचा को नमी बनाते हैं।

Share this story