अब आपके घर में नही रुकेंगे छिपकिली, मच्छर, चीटियों,चूहे, कॉकरोच बस अपनाये ये घरेलु नुश्खे

अब आपके घर में नही रुकेंगे छिपकिली, मच्छर, चीटियों,चूहे, कॉकरोच बस अपनाये ये घरेलु नुश्खे

डेस्क- घरों में छिपकली, चूहे, कॉकरोच हों तो इससे कई बीमारियाँ हो सकती हैं भले कितनी ही साफ-सफाई क्यों न रखी जाए लेकिन ये बिन बुलाए मेहमान आ ही जाते हैं। ऐसे में इनसे छुटकारा पाना बहुत जरूरी है ये गलती से भी काट ले या भोजन में इनकी गंदगी गिर जाए तो पूरे घर की रौनक बिगड़ जाती है और इन जानवरों से आपके बच्चे भी बहुत डरते है तो आज हम बतायेंगे इनको भगाने का तरीका।

पढ़े:-ये दर्द देती है हार्ट अटैक का संकेत

छिपकलियां को भगाने के तरीके:-

  • लहसून की गंध से छिपकलियां नही रहेंगी हैं।
  • लहसून की कलियां दीवारों और दरवाजों पर टांग दें और आप देखेंगे की छिपकलियां आप के घर के अन्दर फटकेंगे भी नहीं।
  • अगर आप नॉन vegetarian हैं तो अण्डों के छिलकों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • नैफ्थिलिन की गोलियां भी छिपकलियां को दूर रखने में कारगर साबित होती है घर के कोनो में इन गोलियों को रखें और परिणाम देखें।
  • छिपकलियां को भगाने के लिए मोर पंख रामवाण और प्रमाणित तरीका है।

चूहों को भगाने के तरीके:-

  • पिपरमेंट का तेल एक कॉटन कपडे में लेकर चूहों के गड्डे या फिर उनके घर में घुसने वाली जगह पर रखने से चूहे नहीं आयेंगे।
  • जहाँ से चूहे आते हैं वहां पर लाल मिर्च का पाउडर रखना भी कारगर तरीका है।
  • पुदीना के पत्तों को चूहों को भगाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • प्याज के slice चूहों को दूर रखते हैं।

पढ़े:-पुदीने के फायदे जानकर आप हैरान रह जायेंगे

खटमल को भगाने के तरीके:-

  • पुदीना के पत्तों को बिस्तर या गद्दों के आस पास रखने से खटमल मर जाते हैं।
  • आजवाइन के फूल effected area में फैला दे और खटमलों से मुक्ति पायें।
  • प्याज के रस या नीम के तेल का spray करें, या फिर ,नीम के पत्तियों को गद्दों के नीचे रखें।

मच्छरों को भगाने के तरीके:-

  • खिड़की और दरवाज़े के पास, तुलसी के पौधे रखने से, घर में मच्छर नहीं घुसते हैं।
  • अगर घर में मच्छर घुस गए हैं तो, घर पूरी तरह से बंद कर के, नीम की सुखी पत्तियां जलायें और थोड़ी देर बाद, खिड़कियाँ और दरवाजे खोल दे।
  • लहसून की कुछ कलियां पीस कर , कोनों में स्प्रे करने से मच्छर भाग जाते हैं, लेकिन ध्यान रहे की ऐसा करने से घर में लहसून की बदबू फ़ैल जाएगी।

कॉकरोच भगाने के तरीके:-

  • पानी में बेकिंग सोडा डालकर पोछा लगाने से कॉकरोच नहीं आते।
  • सीलन वाली जगह, जैसे आलमारी, दराज, में बोरिक पाउडर छिड़क दें।
  • घर के कोनों में खास कर किचन और sink के आस पास कुछ लॉन्ग रखने से कॉकरोच पास नहीं आते।

पढ़े:-इस बर्तन में पानी पीने के फायदे जानकर रह जायेंगे हैरान

चीटियों को भगाने के तरीके:-

  • सफ़ेद विनेगर पानी में मिला कर जहाँ से चीटियाँ आती हैं वहां पोछा लगायें।
  • पोछा लगते समय पिपरमिंट की कुछ बूंदे मिलाने से असर दोगुना हो जाता है।
  • घर के कोनों में दालचीनी रखने से चीटियां नहीं आतीं।

Share this story