पिम्पल हो जायेगे हमेशा के लिए गायब अगर लगा ले यह पेस्ट

पिम्पल हो जायेगे हमेशा के लिए गायब अगर लगा ले यह पेस्ट

डेस्क- आज कल लोग अपने चेहरे से ज्यादा परेशान रहते है हर जगह से तो फैसन कर लेते है लेकिन अपने चेहरे से मार खा जाते है कही उनके चेहरे पर दाग है तो कही मुहासे है इससे आज कल के युवा ज्यादा परेशान रहते है जिसके कारण उनको लडकियाँ पसंद भी नहीं करती है अब युवाओ परेशान न हो हम आपके लिए है अनोखा नुश्खा जिसको आप अपनाकर आसानी से अपने चेहरे से दाग धब्बे मिटा सकते है बस इन टिप्स को फॉलो करे-

पढ़े:-इस डेली रूटीन से आप हमेशा रहेंगे एकदम फिट

  • नीबू त्वचा संबंधी रोगों के लिए भी अन्य रोगों की ही कील-मुंहासे होने पर नीबू के रस में उससे चार गुना ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर रगड़ने से चेहरा निखर जाता है।
  • एक चम्मच मलाई में लगभग आधा नीबू निचोड़कर चेहरे पर मलहम की तरह मलने से कील-मुंहासे दूर हो जाते हैं।
  • कागजी नीबू के छिलकों को नहाने से पहले मुंह पर धीरे-धीरे मलने और कुछ देर बाद कुनकुने पानी से मुंह धोने से भी कुछ ही दिनों में कील-मुंहासे खत्म हो जाते हैं।
  • नीबू के रस में सममात्रा में गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं आधा घंटा बाद चेहरा ताजे पानी से धो लें 10-15 दिनों तक इस ‘रस’ के प्रयोग से कील-मुंहासे खत्म हो जाते हैं। केवल नीबू के रस को चेहरे पर लगाने से भी कील-मुंहासों पर चमत्कारी असर होता है।

पढ़े:-क्या आप जानते है कि खड़े होकर पानी क्यू नही पीना चाहिए

  • जायफल को कच्चे दूध में किसी पत्थर पर इतना घिस लें कि उसका मुंह पर लेप किया जा सके मुंह पर लेप करने के थोड़ी देर बाद इसे सूखने दें फिर हाथ से रगड़कर उबटन की तरह छुड़ा लें और कुनकुने पानी से मुंह धोकर पोंछ लें दिन में एक-दो बार इस क्रिया को करने से ही मुंहासे दूर हो जाते हैंचाहें तो जायफल को घिसकर रात को सोते समय मुंहासों पर लेप कर लें लेप करने के तत्काल बाद इसे धो देना चाहिए इस प्रयोग से भी कील-मुंहासे व काले दाग मिट जाते हैं।
  • कच्चे पपीते का रस निकालकर चेहरे पर लगाने से कील-मुंहासों में पस नहीं पड़ता तथा वे सूखकर समाप्त हो जाते हैं।
  • संतरे के छिलकों का पाउडर तैयार करके हमेशा घर में रखें कील-मुंहासे मिटाने के लिए इस पाउडर को गुलाबजल में घोलकर लेप लगा लें रात को चेहरे पर लेप लगाकर सो जाएं और सुबह धो लें। यह प्रयोग कुछ ही दिन तक करने पर चेहरा मुंहासों से मुक्त हो जाएगा।

पढ़े:-ये दर्द देती है हार्ट अटैक का संकेत

  • मूंगफली के तेल से यदि नियमित चेहरे पर मालिश की जाए तो कील-मुंहासे होना बंद हो जाते हैं।
  • नारियल का पानी दिन में 2-3 बार चेहरे पर लगाते रहने से कील-मुंहासे समाप्त हो जाते हैं।
  • बादाम के पत्तों को पीसकर कील-मुंहासों पर लगाने से काफी लाभ मिलता है इसी प्रकार बादाम के छिलकों को महीन पीसकर पानी में घोलकर चेहरे पर लेप करें इससे भी कील-मुंहासे दूर हो जाते हैं।

Share this story