अब शादी में आप ही आप नजर आएँगी अगर इस तरह लगाई मेहँदी

अब शादी में आप ही आप नजर आएँगी अगर इस तरह लगाई मेहँदी

डेस्क- आज कल अगर महिलाओ के हाथ या पैर में मेहँदी न हो तो समझ लो कुछ है ही नही शादी के 3-4 पहले ही महिलाये मेहँदी लगवाना शुरु कर देती है बहुत से लोग पार्लर के लिए जाती है मेहँदी लगवाने के लिए ओए जिसमे बहुत से पैसो खर्च होते है तो आज हम आपको बतायेंगे अपने ही हाथ से कैसे मेहँदी लगाये आपको बता दे महिलाओं द्वारा हाथ-पैर में मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है किसी पार्टी, त्योहार, शादी-विवाह तथा विशेष अवसरों पर भारतीय महिलाएं मेहंदी अवश्य रचती हैं मेहंदी लगाना एक कला है मेहंदी लगाने से जहां आपकी आकर्षण और सौंदर्य बढ़ता है आज हम आपको बतायेंगे कैसे लगाये अपने हाथ से मेहँदी।

पढ़े:- ये चीज खाने से आपके अन्दर आ जाएगी पहेलवान जैसी ताकत

  • मेहंदी पाउडर को मलमल के महीन कपड़े से दो बार छान लें मेहंदी जितनी बारीक होगी उतनी ही अच्छी रचेगी।
  • मेहंदी लगाने के 2–3घंटे पहले मेहंदी को घोल लें घोलते समय यह अवश्य ध्यान रखें कि इसमें कोई गाठ न पड़े।
  • मेहंदी को चौड़े बर्तन में घोलें ताकि उसे अच्छी तरह मथ सकें।

पढ़े:-इस डेली रूटीन से आप हमेशा रहेंगे एकदम फिट

  • मेहंदी को बेहतर बनाने के लिए एक बर्तन में मेहंदी के हिसाब से पानी लें फिर इसमें आधा चम्मच कत्था आधा चम्मच कॉफी पाउडर और एक चम्मच चायपत्ती डालकर उबालें ठंडा होने पर इस पानी को छानकर मेहंदी के मिश्रण में मिला दें।
  • मेहंदी को तार वाली और लसदार बनाने के लिए दो-चार भिंडी को थोड़े से पानी में उबालकर उपरोक्त मिश्रण में मिला दें।
  • इसके बाद मेहंदी को फेंटकर पॉलीथिन के कोन में भर लें कोन में बारीक सूई से छेद कर दें अब कोन को धीरे-धीरे दबाकर हाथों पर मनचाही आकृतियां बनाएं।
  • आकृतियां बनाने के लिए बाजार में उपलब्ध मेहंदी के डिजाइनों वाली पुस्तकों की सहायता भी ले सकती हैं या यहां आनलाइन भी मदद ले सकती हैं।

पढ़े:--क्या आप जानते है कि खड़े होकर पानी क्यू नही पीना चाहिए

  • मेहंदी लगाने के पहले आप हाथ को ठीक से साफ कर लें इसके बाद तौलिये से सुखाकर मेहंदी वाला मिश्रण लगायें।
  • जब मेहंदी सूखने लगे तब इस पर नींबू का रस और चीनी मिले पानी का लेप करें इससे मेहंदी का रंग पक्का चढ़ता है।
  • मेहंदी अच्छे से लगाने से अधिक महत्वपूर्ण हैं उसे लगाने के बाद बरती जानी वाली सावधानियां यदि बाद में सावधानियां नहीं बरती गयीं तो आपकी सारी मेहनत बेकार हो सकती है इसलिए मेहंदी आपके हांथों में अच्छे से चढ़े इसके लिए आप नीचे दी गयी सावधानियां अवश्य बरतें।

पढ़े:- गर्भावस्था में ख़ास ध्यान रखे बालो का वरना आपको हो सकती है ये बीमारी

  • जब हाथ की मेहंदी सूख जाए तो चाकू से खुरचकर मेहंदी को छुड़ाएं लेकिन देखें चाक़ू की धार बहुत तेज ना हो नहीं तो आपके हाथ में चोट भी लग सकती है।
  • मेहंदी छुड़ाने के बाद, उसे पक्का करने के लिए हथेलियों पर सरसों का तेल लगा लें 2–3 घंटे तक उस पर पानी न पड़ने दें।
  • मेहंदी छुड़ाने के बाद 2-4 लौंग को आग में डालकर उसके धुए में हथेलियां सेंके इससे मेहंदी का रंग खूब अच्छा चढ़ेगा।

Share this story