टीम इंडिया को मिला दूसरा विराट

टीम इंडिया को मिला दूसरा विराट

डेस्क- एक समय था जब विराट कोहली ने अंडर-19 क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी करके दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थी आखिरकार कोहली ने टीम इंडिया में जगह बनाई और अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया लेकिन अब एक ऐसा बल्लेबाज आ गया है जो कोहली से बडा बल्लेबाज है अंडर-19 क्रिकेट में जो कोहली नहीं कर सके वो इस बल्लेबाज ने कर दिखाया है कम से कम 10 पारियों में अंडर-19 क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत रखने वाले बल्लेबाजों की बात करें।

पढ़े:-इस वजह से शिखर धवन ने जीता पाकिस्तानियों का दिल

शुभमन गिल ने सभी दिग्गजों को पीछे छोड दिया है शुभमन का कम से कम 10 पारियों में 103.33 का शानदार औसत है वहीं दूसरा नंबर भारत के ही चेतेश्वर पुजारा का 76.75 का है इसके बाद भारत के ही उन्मुक्त चंद हैं जिनका 67.58 का औसत रहा वहीं चौथे नंबर पर कंगारू बल्लेबाज जेक डोरन हैं जिनका 64.56 का औसत रहा। पांचवे नंबर पर ​कंगारू बल्लेबाज विलियम बोसिस्टो हैं जिनका 63.40 का औसत रहा है।

पढ़े:-अफ़्रीकी बॉलर के सामने भारतीय टीम ने टेके घुटने,जानिए क्या है हार के कारण

गिल ने अब तक अपनी अंडर-19 की 12 पारियों में 103.33 के शानदार औसत से 930 रन बना डाले हैं जिसमें तीन शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं पिछली 12 पारियों की बात करें तो उन्होंने 160 और 147 रन अपनी इन पारियों में बना चुके हैं।

Share this story