किस करें लेकिन सोच समझकर हो सकते हैं खतरनाक बीमारी के शिकार

किस करें लेकिन सोच समझकर हो सकते हैं खतरनाक बीमारी के शिकार

डेस्क- किसी को अगर आप प्यार से किस करते हैं तो यह आपके लिए और सामने वाले दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है आप किसिंग डिजिज की गिरफ्त में आ सकते हैं यह लार के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में पहुंच सकती है एक-दूसरे का जूठा खाने या पानी पीने से भी आप इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं तो हम आपको बतायेंगे ये क्या है और इसके होने के कारण कैसे पता चलते है।

पढ़े:- सम्बन्ध बनाते समय लडकी क्या चाहती है लडके से

  • क्यों हो जाता है किसिंग डिजीज
  • यह डिजीज शरीर में एपस्टीन-बार वायरस के फैलने के कारण होता है।
  • यह वायरस शरीर में मोनोन्यूक्लिओसिस इन्फेक्शन फैलाता है यह लार के जरिए शरीर में प्रवेश करता है।

पढ़े:-प्रियंका ने सड़क पर इस सख्स से किया खुलेआम किस

  • इस वायरस से प्रभावित होने पर हेपेटाइटिस,लिवर प्रॉबल्म,एनिमिया जैसी प्रॉब्लम हो सकती है।
  • लंबे समय तक सिरदर्द रहना।
  • लगातार गले में दर्द रहना।

पढ़े:-ये बॉलीवुड एक्ट्रेस इस बाबा से करना चाहती है शादी

  • लंबे समय तक फीवर बना रहना।
  • कमजोरी और हमेशा थकान सी रहना।
  • स्किन में रैशेज हो जाना।

Share this story