RSS के चीफ ने दिया भड़काऊ बयान

डेस्क- RSS के चीफ मोहन भागवत ने कहा है कोई हिंदुत्व से अपना नाता तोड़ता है तो उसका नाता भारत से भी टूट जाता है भागवत ने आरएसएस के महासम्मेलन 'लूइट पोरिया हिंदू समावेश' को संबोधित करते हुए कहा कि देश में विविधता व मतभेद के बावजूद हिंदुत्व भारत के लोगों को एकता में जोड़ता है हिंदुत्व की यही महानता है कि यह सभी विविधताओं को एक्सेप्ट करता है और उनका आदर करता है।

पढ़े:- 'आप' के प्रवक्ता ने किया खुलासा किसने दिखाई विधायकों को अयोग्य दिखाने की जल्दी

  • आरएसएस प्रमुख ने कहा,हिंदुत्व सभी दर्शनों को एक्सेप्ट करता है और जो कोई इसमें शामिल होता है सबको अपनाता है।
  • लोगों को जगाने के जरूरत है और यह सिर्फ एक व्यक्ति के अकेले की जिम्मेदारी नहीं है।

पढ़े:-सलमान का ये रिश्तेदार बनेगा दीपिका का बॉडी गार्ड,कहा अब कोई हाथ लगाकर दिखाए

  • इस देश में रहने वाले हर व्यक्ति को बेहतर भारत के लिए अपने साथी देशवासी को जगाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
  • पाकिस्तान का जिक्र करते हुए भागवत ने कहा कि विभाजन के बाद भारत पाकिस्तान के साथ अपनी दुश्मनी 15 अगस्त,1947 को ही भूल गया।

पढ़े:-प्रियंका ने सड़क पर इस सख्स से किया खुलेआम किस

  • पाकिस्तान अभी तब भारत से अपनी दुश्मनी नहीं भूल पाया' है।

Share this story