इस खतरनाक बीमारी को जड़ से दूर करता है एलोवीरा

इस खतरनाक बीमारी को जड़ से दूर करता है एलोवीरा

डेस्क- हमारे घर के आस पास बहुत से पेड़ पौधे पाए जाते हैं जो हमारे बहुत काम के होते हैं फूल फल देने वाले पौधों के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो फल या फूल नहीं देते लेकिन उनके औषधिये गन अमृत के समान होते हैं ऐसे ही पौधों में एक पौधा है एलोवेरा जिसे घृतकुमारी भी कहा जाता है एलोवेरा को देशी भाषा में ग्वारपाठा के नाम से जाना जाता हैं एलोवेरा में बहुत से औषधीय गुण पाए जाते हैं आज हम आपको एलोवेरा के इस्तेमाल से होने वाले फायदों के बारे में बतायेंगे इस के इस्तेमाल से ये तीन रोग जड़ से खत्म हो जाते हैं।

पढ़े:- बकरे का मीट खाने से नही होगी ये बीमारी

  • एलोवेरा शरीर को मज़बूत बनता है इस के रेगुलर इस्तेमाल से यह हमारे शरीर में हर तरह के रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाता है एलोवेरा में विटामिन c प्रचुर रूप से पाया जाता है जो शरीर को रोगों से लड़ने की शक्ति देता हैं जिससे शरीर स्वस्थ रहता हैं।
  • एलोवेरा डायबिटीज और शुगर की बीमारी के लिए बहुत उपयोगी हैं अगर कोई व्यक्ति डायबिटीज से परेशान हैं।

पढ़े:-अंडे को इस तरह खाने से सभी बीमारियों से मिल जायेगा छुटकारा

  • 10 ग्राम एलोवेरा के रस में 10 ग्राम करेले का रस मिलाकर कुछ दिनों तक खाने से डायबिटीज और हाई शुगर लेवल से छुटकारा मिल जायेगा।
  • एलोवेरा पेट संबंधित रोगों के लिए कारगर औषधि हैं कब्ज की समस्या आजकल आम बात हो गई हैं।

पढ़े:-नीम का पेड़ लगाने से आप बच सकते है इस खतरनाक बीमारी से

  • इसके लिए एलोवरा के रस का सेवन करना चाहिए इसके अलावा लिवर सम्बंधित रोग और सूजन के लिए भी एलोवेरा खाए।

Share this story