इस मंदिर में शाम ढलते ही आदमी बन जाता है पत्थर जानिए क्या है रहस्य

इस मंदिर में शाम ढलते ही आदमी बन जाता है पत्थर जानिए क्या है रहस्य

डेस्क-राजस्थान अपने पर्यटक स्थलों के लिए जाना जाता है। किलों से लेकर मंदिरों तक, इस प्रदेश में ऐसे कई आकर्षण है जिनके लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। लेकिन यहां कुछ स्थान ऐसे हैं जहां सालों से लोग दिखाई नहीं दिए। भानगढ़ किले के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन एक ऐसा मंदिर भी है जो शापित होने के कारण सालों से वीरान पड़ा है। इस मंदिर में सूरज ढलते ही कोई दिखाई नहीं देता और इसका कारण बहुत बड़ा है।

लड़की का बलात्कार कर रहे लोगो ने बना डाला विडियो फिर किया वायरल देखे ये विडियो

ये मंदिर पिछले 900 सालों से वीरान पड़ा है।

  • बाड़मेर जिले का किराडू मंदिर पूरे भारत में अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है।
  • इसकी शिल्प कला ऐसी है कि इसका दूसरा नाम ही ‘राजस्थान का खजुराहो’ पड़ गया।
  • खजुराहो मंदिर से तुलना ने इस मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए|
  • लेकिन फिर भी इसे उतनी प्रसिद्धी नहीं मिली। ये मंदिर पिछले 900 सालों से वीरान पड़ा है।

Share this story