पीएम और भारतीयों के खाने के लिए 32 शेफ की टीम ने दावोस में संभाला मोर्चा

पीएम और भारतीयों के खाने के लिए 32 शेफ की टीम ने दावोस में संभाला मोर्चा

नई दिल्ली-पीएम मोदी के और उनके साथ जाने वाले लोगों को खाने की कोई दिक्कत न हो इसके लिए दावोस में भारतीय खाना बनाने के लिए शेफ की टीम भी पहुच चुकी है जिसमे 32 लोग शामिल हैं जो लोग 12000 भारतीय लोगों के खाने का इंतजाम करेंगे समाचार एजेंसी के अनुसार भारतीय कैटरर तीन जगह भारतीय लोगों के खाने की व्यवस्था करेंगे |

बीस साल बाद यह पहला मौका होगा जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावोस में वर्ड इकानामिक फोरम को संबोधित करेंगे | प्रधानमंत्री के साथ में कुछ मंत्रियों के भी उनके साथ में जाने की सम्भावना है |यह भी मीडिया में ख़बरें आ रही है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली कामर्श मिनिस्टर सुरेश प्रभु पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान स्पोस्र्ट्स मिनिस्टर पियूष गोयल जितेन्द्र सिंह एम् जे अकबर भी दावोस जा सकते हैं जो वहां 4 दिन चलने वाले इवेंट को संबोधित भी कर सकते हैं |

  • प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए निकले हैं।
  • इस समारोह का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे।
  • पीएम मोदी विश्व के इस बड़े मंच पर पावरफुल स्पीच भी देंगे।
  • दावोस शहर में भी पीएम मोदी के आने की तैयारी शुरू हो गई है।
  • दावोस में पीएम मोदी के वेलकम में उनके पोस्टर भी लगे हैं।
  • प्रोग्राम के ओपनिंग सेरमनी में पीएम मोदी विश्व के तमाम बड़े नेताओं को संबोधित करेंगे।
  • अपने भाषण में पीएम मोदी अपने तीन साल की नीतियों का उल्लेख कर सकते हैं, जिसमें नोटबंदी, जीएसटी, स्वच्छता जैसे मुद्दों को जगह दे सकते हैं।
  • - इसके अलावा पीएम मोदी दुनिया के कई बीजनेस लीडर से मुलाकात करेंगे। मोदी दावोस में इंटरनेशनल बीजनेस काउंसिल को भी संबोधित करेंगे।

Share this story