आज दिल्ली में व्यापारी भीख मांग कर करेगे प्रदर्शन

आज दिल्ली में व्यापारी भीख मांग कर करेगे प्रदर्शन

डेस्क-दिल्ली का व्यापारी वर्ग सीलिंग के विरोध में एकजुट हो गया है। विरोध के सुर भाजपा समर्थक व्यापारियों में भी है। सभी ने मिलकर मंगलवार को न केवल पूरी तरह व्यापार बंद करने का ऐलान किया है बल्कि जगह-जगह धरना प्रदर्शन करने की भी घोषणा की है।दिल्ली व्यापार बंद में खुदरा व्यापारियों का साथ थोक व्यापारी भी देंगे। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन ने दावा किया है कि मंगलवार को दिल्ली व्यापार बंद में 2000 से अधिक व्यापारिक संगठनों के 7 लाख से ज्यादा व्यापारी कारोबार बंद रखेंगे।

थोक व खुदरा बाजार पूरी तरह बंद रखा जाएगा। कोई भी कारोबारी गतिविधि नहीं होगी। चैंबर्स ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के राष्ट्रीय महासचिव रमेश आहूजा का कहना है कि हमलोगों को सरकार ने भीख मांगने पर मजबूर कर दिया है।करोल बाग के व्यापारी मंगलवार को हाथ में कटोरा लेकर भीख मांग कर सीलिंग का विरोध करेंगे। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के विजय प्रकाश जैन का कहना है कि सरकार की नीतियों के कारण व्यापारियों को एक परेशानी से छुटकारा मिलता है तो दूसरा गले की फांस बन जाता है। व्यापार बंद में खुल कर संगठन के लोग विरोध दर्ज करेंगे।

हौजखास इलाके के व्यापारी सड़क पर धरना देंगे

दिल्ली व्यापार महासंघ के अध्यक्ष देवराज बावेजा ने कहा कि पूरा हौजखास इलाके के व्यापारी सड़क पर धरना देंगे। हालांकि कूचा महाजनी के ज्वेलर्स ने इस व्यापार बंद में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया है। ज्वेलर्स का कहना है कि सीलिंग का विरोध तो करेंगे, लेकिन मार्केट बंद नहीं रखेंगे। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया की राजधानी के सभी प्रमुख बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। होलसेल रेडिमेड गारर्मेट डीलर एसोसिएशन गांधी नगर अशोक विहार के अध्यक्ष केके बल्ली ने कहा है कि विरोध-प्रदर्शन तो हम नहीं करेंगे, लेकिन दुकानें पूरी तरह बंद रखेंगे।

दिल्ली में कटोरा लेकर मोर्चा निकल कर विरोध-प्रदर्शन करेंगे

आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग के संयोजक बृजेश गोयल का कहना है कि सीलिंग अभियान के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली में सौ से अधिक जगहों पर कटोरा मौर्चा निकालकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। चांदनी चौक नागरिक मंच के अध्यक्ष प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि बाजार बंद का पूरी तरह से समर्थन करेंगे।

Share this story