इन जगहों पर आदमी की शादी जानवरों के साथ की जाती है जानिए

इन जगहों पर आदमी की शादी जानवरों के साथ की जाती है जानिए

डेस्क-देश के अलग- अलग हिस्सों में अजीबो-गरीब रस्में निभाई जातीं हैं। इन रस्मों में अंधविश्वास हावी होता है। ऐसी ही एक रस्म झारखंड और ओडिशा में निभाई जाती है, जहां छोटे बच्चों की शादी जानवरों से कराई जाती है। पढ़कर शायद आप चौंक गये हों, लेकिन ऐसा यहां सदियों से किया जा रहा है। बच्चों की सलामती के लिए यहां नजर नहीं उतारा जाता, बल्कि यहां कुत्ते या कुतिया से शादी करायी जाती है, ताकि अपशकुन कट जाए और बच्चे को लंबी उम्र का वरदान मिले।

इन राशियों वाली गर्लफ्रेंड होती है सबसे बेस्ट जानिए

मंदिर में जाते ही लोग पहले घंटी क्यों बजाते है

कुछ दिन पहले झारखंड के बरुडीह टोला आसुरा में यहां तीन साल के बच्चे की शादी कुतिया से करायी गयी। अंधविश्वास से भरी यह शादी चर्चा में बनी हुई है। बच्चों की शादी जानवर से ठीक उसी तरह की जाती है, जैसे बड़ों की शादी होती है। पूरे धूमधाम से शादी समारोह का आयोजन किया जाता है, रिश्तेदार आते हैं, भोज होता, फिर बच्चा जानवर के साथ सात फेरे लेता है।

Share this story