एक लाख का नोट जिस पर गांधी की जगह छपी थी सुभाष चंद्र की देखिए ये फोटो

एक लाख का नोट जिस पर गांधी की जगह छपी थी सुभाष चंद्र की देखिए ये फोटो

डेस्क-आपने एक रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के नोट देखें होंगे लेकिन क्या आपने कभी 1 लाख रुपए का नोट देखा है, हमारे देश में एक बार 1 लाख रुपए का नोट भी छप चुका है। इस नोट में सबसे अलग बात जो देखी गई वो ये थी कि इसमें गांधी जी की तस्वीर की जगह सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर छपी थी। नोट आजाद हिंद सरकार के जमाने में छापा गया था। नेताजी के चालक रहे कर्नल निजामुद्दीन ने अपने एक इंटरव्यू में इस नोट के बारे में बताया कि इसे सुभाष चन्द्र बोस की आजाद हिंद बैंक द्वारा जारी किया गया था जिसे उस दौरान दस देशों का समर्थन प्राप्त था।

इन 10 देशों में बर्मा, क्रोसिया, जर्मनी, नानकिंग(वर्तमान में चीन), मंचूको, इटली, थाईलैंड, फिलीपिंस और आयरलैंड शामिल थे जिन्होंने बैंक की करेंसी को मान्यता दी थी। उस दौरान बैंक द्वारा 10 रुपये के सिक्के से लेकर 1 लाख रुपये तक के नोट जारी किये गये थे|

सुबह के समय ये चीज देखने से मिलते है शुभ संदेश जानिए

Republic Day Jio देने जा रह है शानदार Offer जानिए

  • 1 लाख रुपये के नोट को जारी करने वाले बैंक आजाद हिंद की स्थापना साल 1943 में की गई थी।
  • बैंक द्वारा 5000 के नोट की जानकारी सार्वजनिक की गई थी
  • जिसका एक नोट आज भी बीएचयू के भारत कला भवन में सुरक्षित है।
  • 1 लाख का नोट की तस्वीर हाल ही में नेताजी की प्रपौत्री राज्यश्री चौधरी ने विशाल भारत संस्थान को उपलब्ध कराई थी।

Share this story