बदल रहा है यूपी इस तकनीकि से तीन पीढ़ियों तक नहीं मिलेगा सड़क पर गड्ढा

बदल रहा है यूपी इस तकनीकि से तीन पीढ़ियों तक नहीं मिलेगा सड़क पर गड्ढा

लखनऊ - उत्तर प्रदेश के महराजगंज में नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट की आधारशिला रखते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए खा उन्होंने कहा की जो भी रोड बनाये जा रहे हैं उसमे अगले तीन पीढ़ियों तक कोई भी गड्ढा नहीं मिलेगा |महराजगंज में बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि विकास नहीं होने की वजह से हम आज भी पिछड़े हैं क्योंकि कभी सड़क, परिवहन के क्षेत्र में सही नीतियां नहीं अपनाई गईं|अमेरिका विकसित है इसलिए वहां की सड़कें अच्छी नहीं हैं, बल्कि वहां की सड़कें अच्छी हैं इसलिए अमेरिका विकसित है |नितिन गडकरी ने कहा कि मुझे अटल जी ने जिम्मेदारी दी थी, उन्‍होंने कहा था कि देश के सभी गांवों को पक्की सड़क से जोड़ना है, इस पर काम करो|

  • साढ़े 6 लाख गांवों में से 1 लाख 70 हजार गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने का काम अटल जी ने किया। मुझे 25 लाख करोड़ रुपये का काम करना है, अभी तक 7-8 लाख करोड़ का काम कर चुका हूं|
  • मैं जो भी रोड बना रहा है उस रोड पर 3 पीढ़ियों तक गड्ढा नहीं मिलेगा
  • हम नदियों का भी उपयोग मार्ग के तौर पर कर रहे हैं, 111 नदियों को जलमार्ग के तौर पर विकसित किए जा रहे हैं
  • पुआल से एथेनॉल तैयार होता है इसे जला कर बर्बाद नहीं करना चाहिए
  • खेती का तरीका बदल कर हम मुनाफा ज्यादा कमा सकते हैं, डीजल-पेट्रोल के बदले हमें एथेनॉल, इलेक्‍ट्रिक की तरफ बढ़ना चाहिए
  • अगर हम आयात कम कर गांवों में उद्योग स्थापित करेंगे तो गरीबी, बेरोजगारी की समस्या दूर हो जाएगी। हम अपना नजरिया बदल कर विकास को रफ्तार दे सकते हैं

Share this story