साल का पहला चंद्रग्रहण, इन राशियों वाले व्यकित पर पड़ेगा बुरा असर

साल का पहला चंद्रग्रहण, इन राशियों वाले व्यकित पर पड़ेगा बुरा असर

डेस्क-इस साल 2018 में दो चंद्र ग्रहण लगने वाला है इनमें पहला चंद्र 31 जनवरी 2018 को दिखाई देगा जबकि दूसरा चंद्र ग्रहण 27-28 जुलाई 2018 में होगा. ये दोनों पूर्ण चंद्र ग्रहण होंगे और भारत सहित अन्य देशों में दिखाई देंगे 31 जनवरी को वर्ष 2018 का पहला ग्रहण होगा. यह खग्रास चन्द्रग्रहण होगा. इसकी शुरुआत 31 जनवरी को दोपहर 04.21 से होगी और समापन रात्रि 09.38 पर होगा. इसका मध्यकाल सायं 06.59 पर होगा. भारत में यह ग्रहण सायं 06.21 से 09.38 तक देखा जा सकेगा. ज्योतिष के अनुसार, यह ग्रहण कर्क राशि और आश्लेषा नक्षत्र में होगा. यह ग्रहण भारत वर्ष में दृश्य होगा इसलिए धार्मिक सूतक मान्य होगा. आइए जानते हैं इस चंद्रग्रहण का किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है |

Share this story