जल्द ही अमेरिका और तुर्की में इस वजह से छिड सकती है जंग

जल्द ही अमेरिका और तुर्की में इस वजह से छिड सकती है जंग

डेस्क- सीरिया के मजबिस में अमेरिकी और तुर्की की सेना आमने-सामने आ गई है तुर्की ने 5 दिन से उत्तरी सीरियाई इलाकों में रह रहे कुर्द लड़ाकों के सफाए का ऑपेशन चला रखा है तुर्की सेना टैंक लेकर कुर्दों के आफरीन शहर में घुस गई है इस संघर्ष में करीब 300 लोग मारे गए हैं अब तुर्की सेना मजबिस शहर की तरफ मूव कर गई है यहां 2500 अमेरिकी सैनिक और रणनीतिकार कुर्दों को सैन्य ट्रेनिंग देते हैं और हथियार मुहैया कराते हैं।

पढ़े:-पद्मावत को लेकर करणी सेना आये रोड पर

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तुर्की के राष्ट्रपति रीसेप तैयप एर्दोगन को वॉर्निंग तक डे डाली।
  • व्हाइट हाउस के मुताबिक ट्रम्प ने कहा कि इस क्षेत्र में आप ऐसे हालात पैदा न करें कि अमेरिकी और तुर्की सेना आमने-सामने आ जाए।
  • उधर तुर्की का आरोप है कि व्हाइट हाउस ने झूठ बोला ट्रम्प ने वॉर रोकने की कोई बात नहीं की।

पढ़े:-AAP के विधायको ने ली राहत की साँस

  • एर्दोगन ने कहा कि हमारी सेना मजबिस शहर की ओर बढ़ गई है हम कुर्दों को खदेड़ देंगे।
  • ट्रम्प प्रेसिडेंट बनने के 1 साल के भीतर 14 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को धमका चुके हैं।
  • कुर्द लड़ाकों द्वारा तुर्की पर किए गए मिसाइल हमले में मस्जिद को नुकसान पहुंचा दो लोग मारे गए।

पढ़े:-लालू को हुई सजा तो देखिए तेजस्वी ने क्या कहा

  • तुर्की कुर्द लड़ाकों को आतंकी मानता एर्दोगन का कहना है कि कई दशकों से कुर्द लड़ाके तुर्की में अशांति फैला रहे हैं सीरियाई लोगों ने भागकर हमारे यहां शरण ले रखी हैं।
  • सीरिया में कुर्द अमेरिका के सबसे बड़े सहयोगी हैं इन्होंने सीरियाई प्रेसिडेंट बशर अल असद और आईएस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है इसीलिए ट्रम्प ने तुर्की को चेतावनी दी है तुर्की चाहता है कि सीरिया से सटी उसकी सीमा पर कुर्द गुट सक्रिय न रहे यही वजह है कि उसने ऑपरेशन ओलिवर ब्रांच लांच किया है।

Share this story