गणतंत्र दिवस पर तिरंगे में लिपटकर पहुंचा भारत मां के लाल का शव

गणतंत्र दिवस पर तिरंगे में लिपटकर पहुंचा भारत मां के लाल का शव

डेस्क-जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाक गोलाबारी में शहीद जगदीश पुरोहित के पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार को उनके गांव गंडासू लाया गया।खेल स्टेडियम में जैसे ही शहीद जगदीश के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर से सेना के वाहन में रखा गया, इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों के ‘भारत जिंदाबाद’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘शहीद जगदीश अमर रहे’ के नारों से गोपेश्वर नगर गूंज उठा। इस दौरान शहीद की मां और पत्नी बदहवास होकर गिर पड़ीं। शहीद का शुक्रवार सुबह सैनिक सम्मान के साथ नंदाकिनी और मोलागाड के संगम तट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जम्मू कश्मीर के राजौरी में विगत 22 जनवरी को पाकिस्तान की ओर से भारतीय चौकियों पर अचानक हुई गोलाबारी में चमोली के गंडासू गांव के सैनिक जगदीश पुरोहित के सीने में गोली लग गई थी।न्हें घायल अवस्था में राजौरी सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान 24 जनवरी को सुबह छह बजे जगदीश ने अंतिम सांस ली। बृहस्पतिवार को शहीद जगदीश का पार्थिव शरीर सेना के विमान से जौलीग्रांट लाया गया और वहां से हेलीकॉप्टर से शाम चार बजे गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम लाया गया।

Share this story