राहुल गाँधी ने अचानक से लिया ये फैसला,अब कांग्रेस होगी दो हिस्सों में

राहुल गाँधी ने अचानक से लिया ये फैसला,अब कांग्रेस होगी दो हिस्सों में

डेस्क- कुछ दिन कांग्रेस की कमान संभालने के बाद राहुल गांधी ने फैसला लिया है कि अब कांग्रेस के एक नहीं बल्कि दो हेडक्वाटर होंगे कांग्रेस का दूसरा हेडक्वाटर में ही अपने राजनीतिक कामों को निपटाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने दूसरा AICC खोलने का फैसला लिया है आपको बता दे कि कांग्रेस अध्यछ राहुल गाँधी ने अब दो हेडक्वाटर खोलने का फैसला किया है और उन्होंने दुसरे हेडक्वाटर का इंचार्ज एक दलित नेता को बनाया है।

पढ़े:-जल्द ही अमेरिका और तुर्की में इस वजह से छिड सकती है जंग

बताया जा रहा है पार्टी के नए हेडक्वाटर में दलित नेता राजू को इंचार्ज बनाया जा रहा है राजू के अलावा दो और राजनेताओं की नियुक्ति की जाएगी जिससे कामकाज को सही तरीके से किया जा सके उम्मीद लगाई जा रही हैं कि हेडक्वाट के कामकाज के लिए दो राजनेता भी दलित या मुस्लिम ही हो सकते हैं।

पढ़े:-पद्मावत को लेकर करणी सेना आये रोड पर

कांग्रेस के एतिहासिक पन्नों में देखा जाए तो 19 सालों में ऐसा पहली बार होगा जब कांग्रेस अध्यक्ष का काम भी पार्टी के मुख्यालय में होगा राहुल से पहले सोनिया गांधी ने अपने 19 साल के कार्यकाल के दौरान अपना दफ्तर अपने घर दस जनपथ से ही चलाया था।

पढ़े:-AAP के विधायको ने ली राहत की साँस

सारे महत्वपूर्ण राजनीतिक फैसले और कामकाज वह अपने घर दस जनपथ से ही निपटाती थी सोनिया गांधी से पहले अध्यक्ष रहे सीताराम केसरी का दफ्तर कांग्रेस मुख्यालय यानी AICC से चलता था अब यह परंपरा दोबारा राहुल गांधी शुरू करने जा रहे हैं।

Share this story