AAP के विधायकों की याचिका पर आज होगी सुनवाई

AAP के विधायकों की याचिका पर आज होगी सुनवाई

डेस्क- आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने के मामले पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी 19 जनवरी को चुनाव आयोग ने इन विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था जिस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी मुहर लगा दी थी राष्ट्रपति के मुहर लगाने के बाद 20 जनवरी को कानून मंत्रालय ने विधायकों के अयोग्य होने का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया था इसके बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए उस नोटिफिकेशन को खारिज करने की मांग की है।

पढ़े:-सरकार की तैयारी पूरी पास होगा तीन तलाक बिल

लाभ के पद मामले में सुनवाई शुरू होने के कारण परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की व्यस्तता को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दो दिन के नागपुर दौरे को कैंसिल कर दिया है भाजपा शासित एनएमसी में विकास कार्यों को देखने के लिए मुख्यमंत्री के साथ गहलोत भी जाने वाले थे लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई के लिए इसे तत्काल टाल दिया गया है।

Share this story