24 घंटें तैनात रहती है पुलिस इस पेड़ की सुरक्षा के लिए

24 घंटें तैनात रहती है पुलिस इस पेड़ की सुरक्षा के लिए

डेस्क- आपने बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज और नेताओ के साथ उनकी सिक्यूरिटी के लिए कुछ सुरक्षा अधिकारियों को तैनात देखा होगा परंतु क्या आपने कभी देखा हैं कि किसी पेड़ के लिए सेना को तैनात किया गया हो जी हां ये जितना अजीब हैं उतना ही सच भी हैं मध्य प्रदेश के रायसेन के सांची स्तूप के पास लगे पेड़ की जिम्मेदारी भारतीय सेना को सौंपी गई है इस पेड़ के पास हर रोज सुरक्षाकर्मीयों का पहरा लगा रहता है इस पेड़ को बोद्ध वृक्ष का नाम दिया गया हैं।

पढ़े:-आपने देखा होगा आदमी को काटता है कुत्ता लेकिन यहाँ तो कुछ अलग ही हुआ

जानकारी के अनुसार ये बोद्ध वृक्ष किसी बिमारी से जूझ रहा है अगर इसकी रक्षा नहीं की गई तो ये पेड़ जल्द ही तहस-नहस हो जाएगा इस वी.आई.पी. वृक्ष को पिछले एक महीने से कीड़ा लगा है इस कीट का नाम कैटर पिलर है इस कीट के कारण पेड़ के पत्ते दिनों दिन सूखने लग गया हैं उद्यानिकी विशेषज्ञ का कहना है कि पेड़ पर लगा ये कीट उस पेड़ के लिए खतरनाक सिद्ध हो सकता है जिसके चलते अब उस पेड़ पर ध्यान देने की ख़ास आवश्यकता है।

पढ़े:-26 जनवरी से ज्यादा ख़ास दिन है 27 जनवरी जानिए क्यू

दरअसल यह पेड़ 21 सितंबर 2012 को श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे एवं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दर्जनों देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मध्यप्रदेश के विश्व पर्यटन स्थल सांची के पास बौद्ध यूनिवर्सिटी की प्रस्तावित पहाड़ी पर लगया था जानकारी के अनुसार जिस पेड़ के नीचे भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी उसी की एक टहनी को श्रीलंका में स्थापित किया गया था जिसके बाद श्रीलंका से उस टाहनी को लाकर यहां पर लगा दिया गया था जिसके बाद से ही इस पेड़ को बोद्ध वृक्ष के नाम से जाना जाता है।

पढ़े:-इस तरह से अपने फ़ोन में फुल मज़ा पाए टीवी का वो भी बिना इन्टरनेट के

जानकारी के अनुसार इस पेड़ की सुरक्षा के लिए मध्य प्रदेश सरकार हर महीने लगभग 1 लाख रुपए खर्च कर रही है फिलहाल इस पेड़ पर सरकार 65 लाख रुपए खर्च कर चुकी है इस पेड़ की सुरक्षा के लिए 4 जवान दिन-रात वहां तैनात रहते हैं।

Share this story