अफ्रीका से तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इन दिग्गज खिलाडियों को मिला मौका

अफ्रीका से तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इन दिग्गज खिलाडियों को मिला मौका

डेस्क- BCCI ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए 16 खिलाडियों की टीम का ऐलान कर दिया है हाल ही खत्म हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की ओर से बढिय़ा प्रदर्शन करने वाले सुरेश रैना की वापसी हुई है जो सबसे बड़ा बदलाव है।

पढ़े:-'सिक्सर किंग' अब नजर आयेंगे एक्टिंग करते हुए

रैना के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी वापसी करने में सफल रहे 31 वर्षीय रैना ने भारत के लिए पिछला मैच 1 फरवरी 2017 को बेंगलुरू में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था भारत ने पिछली टी20 सीरीज दिसंबर में अपने ही घर में श्रीलंका के खिलाफ खेली थी।

पढ़े:-विराट को छोडकर अनुष्का इसके साथ कर रही है मस्ती

उस सीरीज में टीम इंडिया के सदस्य रहे पांच खिलाडिय़ों की छुट्टी हो गई है इनमें श्रेयस अय्यर, बासिल थम्पी, दीपक हुड्डा, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर के नाम शामिल हैं हालांकि श्रेयस अनलकी रहे क्योंकि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी।

पढ़े:-अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, टीम को मिला नया कप्तान

टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकत, शार्दुल ठाकुर।

Share this story