लीवर ख़राब होने की जानकारी देती है ये चीज

लीवर ख़राब होने की जानकारी देती है ये चीज

डेस्क- लीवर हमारे शरीर का बहुत ही अहेम हिस्सा है ये सब आप जानते हैं क्योंकि ये हमारे खाने में मौजूद फैट को पचाता है इसलिए हर इंसान को चाहिए कि अपने लीवर का ध्यान रखे आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षण बताने वाले हैं जो बीमार लीवर को दर्शाता है।

पढ़े:-पाईल्स की बीमारी इस तरह हो जाएगी दूर

  • सबसे पहला लक्षण आप ध्यान रखें कि कम काम करने के बावजूद शरीर काफी थका हुआ रहता है।
  • इसलिए अगर आप अच्छा खाना खाते हैं और इसके बावजूद आप कमजोर हैं तो इसे नजरअंदाज ना करें।
  • दूसरा लक्षण ये है कि लीवर डैमेज होने पर पेट में सुजन और दर्द होता है।

पढ़े:-खून की कमी को पूरा करने के लिए रोजाना खाये ये चीज

  • कई बार इसे लोग इसे कोई और कारण समझ कर छोड़ देते है।
  • लीवर डैमेज होने पर हमारे आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं।
  • जो कोई आम बात नहीं है लीवर खराब होने पर मुँह से बदबू आती है।

पढ़े:-कहीं आप भी तो नही खा रहे है रात में ये खाना

  • इसलिए इसे नजरअंदाज ना करें इन लक्षणों के अलावा जो सबसे जरूरी लक्षण है।
  • आपको खाना अच्छे से नहीं पचेगा और आपका पेट हमेशा भरा हुआ लगेगा।
  • इन लक्षणों के होने पर आप जल्द डॉक्टर से मिलें।

Share this story