इतनी कीमत है आपकी फेसबुक पर

डेस्क- क्या आप जानते है कि आपकी कितनी कीमत है फेसबुक पर नही ना आज हम आपको बतायेंगे आपकी कितनी कीमत है फेसबुक पर आपको बता दे Facebook की कमाई इस साल की तीसरी तिमाही यानी जुलाई अगस्त और सितंबर में 10.3 डॉलर तक पहुंच गई है फेसबुक अपने हर यूजर से 5 डॉलर यानी करीब 325 रुपए तक कमा रहा है तो आईये जानते है हम कैसे कमाएंगे फेसबुक से-

पढ़े:- इस तरह से 2GB मेमोरी कार्ड को बनाये 16 GB

  • शेयर मार्केट को दी जानकारी में फेसबुक ने कहा कि उसका मुनाफा इस साल की तीसरी तिमाही में 47 परसेंट तक बढ़ा है।
  • फेसबुक ने ये भी बताया कि उसकी सबसे ज्यादा कमाई अमेरिका और कनाडा से हुई है और यहां हर यूजर की कीमत 1355 रुपये तक बढ़ चुकी है।
  • Facebook की सबसे ज्यादा कमाई विज्ञापनों से ही होती है।

पढ़े:-इस आसान टिप्स से खुद को करे whatsapp पर अनब्लॉक

  • फेसबुक अपने यूजर्स की पसंद नापसंद का डेटा थर्ड पार्टी कंपनियों के साथ शेयर करती है।
  • इसके अलावा अब फेसबुक ने लाइव स्ट्रीमिंग से भी कमा रही है।
  • Facebook अब मोबाइल वीडियो के जरिये भी कमाई कर रहा है।

पढ़े:-अब आपकी फ़ोन storage कभी नही फुल होगी बस इस फोल्डर को कर दे डिलीट

  • फेसबुक जल्द ही यूट्यूब की तरह वीडियो मोनेटाइजेशन भी शुरू कर सकता है।

Share this story