पद्मावत का कहर बॉक्स ऑफिस पर जारी जानिए कितनी की कमाई

पद्मावत का कहर बॉक्स ऑफिस पर जारी जानिए कितनी की कमाई

डेस्क- विवादों में चल रही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को काफी विरोध के बीच 25 जनवरी को रिलीज किया गया था फिल्म का विरोध तो लंबे समय से चल रहा है लेकिन इसी बीच अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

पढ़े:- इस क्रिकेटर की दीवानी हुई दीपिका

भले ही कुछ राज्यों में फिल्म को न दिखाया जा रहा हो लेकिन इसके बाद भी 'पद्मावत' ने महज 5 दिन में 130 करोड़ की कमाई कर ली है ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने 'पद्मावत' के 5 दिन के कलेक्शन की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है उनके मुताबिक फिल्म ने सोमवार को 15 करोड़ का कारोबार किया है और इस तरह फिल्म की अब तक की कमाई 130 करोड़ पहुंच गई है।

पढ़े:-हर लडकी यह सोचती है कि उसका बॉयफ्रेंड उसके साथ ये काम करे

बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से 'पद्मवात' तेजी से आगे बढ़ रही है उसे देख यह कहा जा सकता है कि इस हफ्ते भी फिल्म अच्छी कमाई करने वाली है बता दें, फिल्म में दीपिका पादुकोण ने महारानी पद्मावती रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर ने महाराजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाया है संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट लगभग 190 करोड़ है।

पढ़े:-अब आपकी जेब कभी नही होगी खाली बस हर गुरुवार करे ये काम

रणवीर ने अपने फैंस से कहा कि "मैं दर्शकों से इतना प्यार पाकर अभिभूत हूं मैं आभारी हूं कि सभी ने मेरे अभिनय को सराहा लेकिन मैंने खिलजी को एक चुनौती की तरह लिया और मैं यह चुनौती लेना चाहता था मैं संजय लीला भंसाली के कहने और अपनी मन की आवाज पर चला कि मैं खिलजी के किरदार में क्या खास दे सकता हूं।

Share this story