अब आपके घर में कभी नही होगी चोरी बस करे ये काम

अब आपके घर में कभी नही होगी चोरी बस करे ये काम

करे डेस्क- हम जब भी घर से बाहर जाते है तो घर की सुरक्षा के लिए ताला लगाकर जाते है जिससे घर की सुरक्षा हो सके ताले के बिना कोई भी घर दुकान वास्तव में असुरक्षित होते है दरवाजे में लगा ताला हमांरे अन्दर सुरक्षा की भावना को पैदा करती है लेकिन हमने कभी भी ताले का संबंध वास्तु से नहीं सोचा होगा वास्तुशास्त्र में ताले को लेकर कई नियम बताए गए हैं वास्तु के अनुसार इन नियमों का पालन करने से घर की सुरक्षा के साथ घर को में नुकसान की संभावना कम हो जाती है आज हम आप को वास्तु के अनुसार ताले के विषय में बता रहें हैं।

पढ़े:- इस वैलेंटाइन से पहले करे ये काम आपका प्यार आपके पास खुद चलकर आएगा

  • घर में हमेशा दिशाओं के अनुसार ताले का प्रयोग करना चाहिए पूर्व दिशा का संबंध सूर्य से है इसलिये इस दिशा में तांबे के ताले का प्रयोग करना चाहिए इससे घर की सुरक्षा बढ़ती है।
  • पश्चिम दिशा का संबंध शनि से है इसलिये इस दिशा में लोहे का काले रंग का ताला लगाना चाहिए इससे घर में चोरी की संभावना कम रहती है।
  • घर की उत्तर दिशा में पीतल के ताले का प्रयोग करना चाहिये इससे घर में नुकसान की संभावना कम हो जाती है।

पढ़े:-अपने हाथो के नाखून को इस तरह रगड़ने से खत्म हो जायेगा बालो का टूटना

  • घर की दक्षिण दिशा में पंच धातु के ताले को प्रयोग में लाना चाहिये इससे घर में सुरक्षा बढ़ती है।
  • अगर घर का मुहं उत्तर-पूर्व में है तो पीले रंग के ताले को प्रयोग में लाना चाहिए पश्चिम-पूर्व की ओर मुहं वाले घर में लाल या चेरी रंग के ताले को प्रयोग करना चाहिए दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर वाले घरों में भूरे रंग के ताले का प्रयोग करना चाहिए उत्तर-पश्चिम दिशा में चांदी के रंग के ताले को लगाना चाहिये।

पढ़े:-इस जगह पर किस करने से हो सकता है ये नुकसान

  • घर की छत पर अगर ताला लगाना है तो नीले या आसमानी रंग के ताले का प्रयोग करना सही रहेंगा अगर बेसमेंट में ताले का प्रयोग कर रहें हैं तो चमकीले रंग के ताले को लगाएं।

Share this story