कुछ ऐसे रहस्यमयी खजाने जिन्हें ढूंढने के चक्कर में गई हजारों जाने

कुछ ऐसे रहस्यमयी खजाने जिन्हें ढूंढने के चक्कर में गई हजारों जाने

डेस्क-क्या आप लोग जानते है खजानो की खोज प्राचीन काल से ही लोगो को अपनी और आकर्षित करती आई है क्योंकि इसमें रहस्य-रोमांच के साथ साथ एकाएक अमीर बनने के भी चांस होते है। अब तक ऐसे छुपे हुए सैकड़ों खजानों की खोज की भी जा चुकी है। पर कुछ खजाने ऐसे भी है जिन्हें खोजने के चक्कर में अब तक कई लोग अपनी जान गवा चुके है। कई लोग खजाने तक पहुंचे भी, उन्होंने वहां से कुछ हिस्सा निकाला भी पर वो ज़िंदा नहीं बच पाए जबकि अधिकांश लोग खजाने को ढूंढने के दौरान मारे गए। दुनिया के सबसे बड़े रहस्यमयी खजानों के बारें में जिन्हें ढूंढने के चक्कर में हो चुकी है हजारों की मौत |

एल डोराडो खजाना
एल डोराडो एक ऐसा खजाना माना जाता है जिसकी खोज में एक दो नहीं बल्कि हजारो लोग अपनी जान गवाँ चुके है द्य कहाँ जाता है की यह खजाना कोलंबिया की गुआटाविटा झील में दफ़न है जिसकी पूरी तली में सोना ही सोना फैला हुआ है द्य इस खजाने के बारे में कहाँ जाता है की सेकड़ो साल पहले यहाँ के चिब्बा आदिवासी सूर्य की आराधना करते हुए बहुत सा सोना झील में फैकते थे और सेकड़ो सालो के दौरान झील के तल पर सेकड़ो मन सोना इकठ्ठा हो चूका है|

Share this story