इस बार वित्तमंत्री अरुण जेटली हिंदी में आम बजट पेश करेगे

इस बार वित्तमंत्री अरुण जेटली हिंदी में आम बजट पेश करेगे

डेस्क-देश का आम बजट कुछ समय बाद पेश होने वाला है। वित्त मंत्री अरुण जेटली चौथी बार देश का बजट पेश करेंगे। इस बार देश को बहुत उम्मीदे हैं और सरकार इस बजट के जरिये देश को लुभाने की कोशिश करेगी। यह बजट बीजेपी की सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा। तो जेटली पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए हिंदी में भाषण देंगे क्योंकि मोदी सरकार चाहती है कि इसके जरिये ग्रामीण लोगों से सीधा जुड़ा जा सकेगा।

आपको बता दें कि भारत के इतिहास में अब तक सभी वित्तमंत्रियों ने अंग्रेजी में बजट पेश किया है। अब की बार मोदी सरकार चहतीहै की इस बार बजट हिंदी में पेश हो ,अगर जेटली ने हिंदी में बजट पेश किया तो वह ऐसा करने वाले पहले वित्त मंत्री होंगे। वह 12 बजे संसद में बजट भाषण शुरू करेंगे।

Share this story