इस वजह से रद्द हो सकता है भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का पहला वनडे

इस वजह से रद्द हो सकता है भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का पहला वनडे

डेस्क- टेस्ट सीरीज के बाद दर्शकों को बेसब्री से वनडे सीरीज का इंतजार है और फैंस का ये इंतजार गुरुवार को खत्म हो जाएगा गुरुवार को सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाना है लेकिन पहले मैच में रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। अब आपके जहन में तीसरा टेस्ट मैच आ गया होगा लेकिन हम आपको बता दें कि पहले वनडे के रद्द होने का कारण खराब पिच नहीं बल्कि बारिश है जी हां पहले मैच में बारिश का खतरा बना हुआ है और डरबन में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने गुरुवार को भी डरबन में बारिश की संभावना जताई है।

पढ़े:-पंजाब में आने के बाद गेल ने किया कुछ ऐसा

एक्यूवेदर.कॉम के मुताबिक डरबन में अगले दो दिन तक घने बादल छाए रहेंगे और इस दौरान बारिश की संभावना है आइए आपको बताते हैं कि पहले वनडे में हर घंटे कैसा रहेगा मौसम मैच शाम को 4.30 बजे से शुरू होगा और एक्यूवेदर.कॉम के मुताबिक सुबह से ही डरबन में घने बादल छाए रहेंगे 3 बजे से लेकर रात 9 बजे तक बारिश की संभावना बनी हुई है इस दौरान बादल तो छाए ही रहेंगे साथ में हल्की हवा भी चलती रहेगी वहीं, 10 के बाद से 12 तक बादल और घने हो जाएंगे।

पढ़े:-इस खिलाडी को ना खरीद पाने पर नीता अंबानी ने ने किया कुछ ऐसा

साफ है कि अगर मौसम इसी तरह बना रहा तो पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। डरबन में कुछ दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है और मौसम विभाग के मुताबिक मैच वाले दिन भी बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Share this story