रिलायंस जियो ने अपने यूजर को दी ये चेतावनी

रिलायंस जियो ने अपने यूजर को दी ये चेतावनी

डेस्क- रिलायंस जियो ने ग्राहकों के लिए जरुरी सूचना जारी की है कंपनी ने क्रिप्टोकरेंसी जियोकॉइन से जु़ड़े किसी भी ऐप का डाउनलोड करने से मना किया है कंपनी ने जानकारी दी है कि इस तरह का कोई भी एप रिलायंस जियो की ओर से लॉन्च नहीं किया गया है गूगल प्ले स्टोर पर जियोकॉइन नाम से एक एप उपलब्ध है जिसे हजारों लोगों ने डाउनलोड किया है।

पढ़े:- इस मैसेज को रिप्लाई करने से हो सकती है जेल

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि रिलायंस जियो को कई मीडिया रिपोर्ट्स को हवाले से पता चला है कि कथित जियोकॉइन को लेकर इंटरनेट पर कई एप है जो लोगों से क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्ट करने को कह रह हैं हम अपने ग्राहकों को बताना चाहते हैं।

पढ़े:- OMG: लडकियाँ सबसे ज्यादा ये सर्च करती है इन्टरनेट पर

कि इस तरह का कोई भी एप कंपनी ने नहीं जारी किया है ये सभी फर्जी हैं जो जियो के नाम का इस्तेमाल करके ग्राहकों को गुमराह कर रहे हैं आपको बता दें कि इस तरह की कई रिपोर्ट सामने आई थी कि JioCoin क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर लगभग 22 एप प्ले स्टोर पर हैं।

पढ़े:-इस ऐप को इंस्टाल करते ही बन जायेंगे लखपति

जिनमें Jio Coin, Jio Coin Buy और Jio Coin Crypto Currency जैसे एप शामिल हैं इन एप्स को 10 हजार से लेकर 50 हजार लोगों ने डाउनलोड दिया गया है अब इस फर्जी एप को लेकर कंपनी ने अपने ग्राहकों को आगाह किया है।

Share this story