तीन तलाक के विरोध में मुस्लिम समाज की महिलाओं ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

तीन तलाक के विरोध में मुस्लिम समाज की महिलाओं ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

सीतापुर - मुस्लिम समाज की महिलाओं ने शुक्रवार को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें उन्होंने तीन तलाक के विरोध में अपनी समस्याओं को सामने रखा।

दिये गये ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि हम सभी मुस्लिम समाज की महिलायंे वर्षों से चली आ रही हमारे समाज की कुरितयों जिसे अपने स्वार्थ के लिए समाज के कुछ कथित जानकारों ने हम महिलाओं पर शारीरिक, मानसिक व आर्थिक प्रताडना के रूप में तलाक रूपी राक्षस का हावी कर रखा है। उन्होंने कहा कि हम मुस्लिम महिलाएं भी अब अपना हक चाहती है तथा इस तलाक का भरसक विरोध करती है व मोदी सरकार को धन्यवाद देना चाहती है कि उनके प्रयासों से लोक सभा यह बिल पास हुआ। महिलाओं ने कहा कि इस ज्ञापन के माध्यम से हम इस मुद्दे पर दखल देते हुए आगे बढ़कर तथा पहल कर हम सबको इस अभिशाप से मुक्ति दिलाने की मांग करते हैं। ज्ञापन देने वालों में हशिरा बानो, दलान, रेशमा, रिजवाना, महनाज, किसमजन, रिहाना परवीर, रव्वो, परवीन बानो समेत अन्य महिलाए शामिल रही।
रिपोर्ट सुमित बाजपेयी

Share this story