एस.आर.ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन में शौर्य-2018 खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

एस.आर.ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन में शौर्य-2018 खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

लखनऊ -बख्शी का तालाब स्थित एस.आर.ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन में आज दिनांक 02 फरवरी 2018 को शौर्य-2018 खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शौर्य-2018 का उद्घाटन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनय पाठक जी एवं आ.ई.टी के प्रो. ओ.पी. सिहं (डीन डी.एस.डब्लु ए.के.टी.यू) ने 5000 छात्र एवं छात्रायों के परेड मार्च के उपरान्त धावक की मशाल जलाकर एवं कबूतरों को आकाश में स्वतंत्र करके शुभारम्भ किया। इस अवसर पर टैग ऑफ वार (रस्सा खींच) इलेक्ट्रीकल एंव बायोटेक के बीच हुआ जिसमें अमन के नेतृत्व मे इलेक्ट्रीकल ने प्रतियोगिता जीत ली।

कबड्डी लीग मैच में मैकेनिकल और आर-ग्रुप प्रथम वर्ष की लड़कियों के बीच हुआ जिसमें आर-ग्रुप ने मैच जीत लिया। वहां खो-खो कम्प्यूटर साइंस एंव एम.बी.ए के रोमांचक मैच मे कम्प्यूटर साइंस की लड़कियों ने जीत लिया। लड़को के वॉलीवाल लीग मैच मे कम्प्यूटर साइंस और इलेक्ट्रीकल के बीच मुकाबला हुआ जिसमें वीर चौहान के नेतृत्व ने कम्प्यूटर साइंस ने मैच जीत लिया। कबड्डी के ब्यांयज क्वार्टर फाइनल कृषि अभियंत्रण एवं सूचना प्रौद्योगिकी के बीच हुआ सुनील के नेतृत्व में 21 प्वाइंट से सूचना प्रोद्योगिकी विभाग ने जीत लिया। वॉलीवाल का मैच कम्प्यूटर साइंस एवं ग्लोबल स्कूल के बीच खेला गया जिसमें ग्लोबल की प्रियंका के नेतृत्व में जीत लिया गया। क्रिकेट मैच एम.बी.ए. गर्ल्स एवं इलेक्ट्रोनिक एण्ड कम्यूनिकेशन के मध्य खेला गया जिसमें अनामिका सिहं के नेतृत्व में आखिरी बॉल पर रितुल ने छक्का मारकर जीत लिया।

कबड्डी ब्यांयज क्वार्टर फाइनल इलेक्ट्रीकल एवं मैकेनिकल के बीच हुआ जिसमें शुभेन्द्र के नेतृत्व में मैकेनिकल 33 प्वाइंट से जीत गया। ब्यॉयज क्रिकेट का सेमीफाइनल कम्प्यूटर साइंस एवं इलेक्ट्रोनिक कम्यूनिकेशन के बीच हुआ जिसमें कम्प्यूटर साइंस ने पाँच विकेट से भारी जीत दर्ज की मैन ऑफ द मैच वीर वहादुर सिंह ने ऑठ बॉल पर 25 रन की धुँआधार बैटिंग कर जिसमें 3 छक्के एवं 1 चौका जड़कर बनायें। वॉलीवाल मैच सिविल एवं बायोटेक प्रथम वर्ष के मध्य खेला गया जिसमें सिविल ने बायोटेक को 25 प्वाइंट से मैच अपने नाम कर लिया। कबड्डी का क्वार्टर फाइनल मैच बायोटेक एवं पी.डी.डी.एम के बीच हुआ जिसमे स्वेता के नेतृत्व में 19 प्वाइंट से पी.जी.डी.एम ने मैच जीत लिया।

कम्प्यूटर साइंस एवं बायोटेक प्रथम वर्ष कबड्डी मुकाबले में पारुल तिवारी के नेतृत्व में कम्प्यूटर साइंस ने 29 प्वाइंट से मैच जीत लिया। इन्हीं खेलों के दौरान टेबिल टेनिस के 16 लीग मैच हुए, कैरम एकल ब्यॉयज में 70 लीग मैच हुए, कैरम युगल में 35 लीग मैच हुए, कैरम एकल गर्ल्स 30 लीग मैच हुए, कैरम युगल गर्ल्स में 16 लीग मैच हुए, कैरम युगल गर्ल्स में अंशुमान बाधम व अदिबा ने शीतल व काजल को हराया तथा दूसरे मैच में अनामिका व निकिता ने जया सिहं व प्रेयम्बदा को हराया।

इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन श्री पवन सिहं चौहान जी ने कहा कि छात्र एवं छात्रायों के चहुमुखी विकास हेतु खेलों का महत्व पढ़ाई से कम नहीं है। श्री चौहान ने खेलो इंडिया स्कूल गेम्स 2018 मोदी जी की योजना की भी जमकर तारीफ की। इस अवसर पर संस्थान के वाइस चेयरमैन श्री पियूष सिहं चौहान, सुपत्री डॉ. पल्लवी सिहं,डायरेक्टर डॉ. देवेश कुमार सिहं, श्री राजेश सिहं चौहान, श्री शतरंजन शर्मा, श्री सोनेन्द्र सिहं तोमर, अंकुर सिहं आदि सभी फैकल्टी एवं स्टॉफ सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Share this story