हर रिकॉर्ड पर विराट का नाम लिखता जा रहा है अफ्रीका में शतक लगाने के बाद उनके नाम इतने रिकॉर्ड और लिखे

हर रिकॉर्ड पर विराट का नाम लिखता जा रहा है अफ्रीका में शतक लगाने के बाद उनके नाम इतने रिकॉर्ड और लिखे

डेस्क- लगातार विराट रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाये जा रहे है एक फिर से विराट ने अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकार 6 रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया आपको बता दे विराट चाहे लक्ष्य का पीछा करना हो सामने भले कोई भी टीम हो कोई भी विरोधी हो कोई भी मैदान हो को सिर्फ एक काम आता है शतक लगाना और जीत दिलाना विराट ने 119 गेंदों पर 111 रन बनाए जिसमें उन्होंने 10 चौके लगाए।

पढ़े:- विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर से नजर आयेंगे इस टीम से खेलते हुए

अब विराट ने किस-किस रिकॉर्ड पर अपना नाम लिखवाया अब वो भी देख लीजिए विराट कोहली का 33वां वनडे शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए 20वां वनडे शतक विदेशी सरजमीं पर 19वां वनडे शतक कप्तानी करते हुए 11वां वनडे शतक और दक्षिण अफ्रीका में पहला शतक।

पढ़े:-पहला वनडे मैच जीतने के बाद कोहली ने रचा ये इतिहास

लक्ष्य का पीछा करना हमेशा मुश्किल माना जाता है लेकिन विराट को तो इसमे ही सबसे ज्यादा मजा आता है विराट कोहली पर मैदान पर शुरुआत खराब रही धवन और अपनी गलतफहमी ने शिखर रन आउट हो गए शिखर गुस्से में पवैलियन लौटे लेकिन शायद।

पढ़े:-पंजाब में आने के बाद गेल ने किया कुछ ऐसा

ये इंडिया के लिए शुभ था क्योंकि शिखर धवन अब तक सिर्फ 2 बार ही वनडे में रन आउट हुए है दोनों बार सामने विराट कोहली ही थे दोनों बार विराट ने शतक बनाया और दोनों ही बार इंडिया को जीत मिली।

Share this story