आखिर पेशाब करने के बाद लोग पानी क्यों पीते है

आखिर पेशाब करने के बाद लोग पानी क्यों पीते है

डेस्क-हमारा शरीर भोजन से मिले जरूरी पोषण तत्वों को सहेज कर रखता है तथा हमारे शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को अन्य मार्गों द्वारा बाहर निकालता है। पेशाब भी इन विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का एक रास्ता है।जब भी हमें पेशाब आए हमें उसी समय उठ कर बाथरूम जाना चाहिए। परंतु यदि आप अन्यों को मुकाबले अधिक बार बाथरूम जा रहे है तब यह एक बीमारी प्रकट होती है। यदि आपका बार बार कुर्सी से उठना लोगों के ध्यान को आकर्षित करता है या इससे आपकी रातों की नींद हराम हो रही है तब इस समस्या के पीछे छुपे कारण को जानना बहुत जरूरी है। इस लेख में हमने इस समस्या से जुडे कारण उल्लेखित किए हैं। ये बीमारी को समझने में आपकी कुछ मदद कर सकें।

लड़की को छेड़ने पर आदमी के साथ किन्नरों बीच सडक पर किया ऐसा विडियो देखकर रह जायेगे हैरान

एग्जाम में पास होने के लिए इस लड़की ने बनाया ऐसा बहाना जानकर कर आप हंस पड़ेंगे

  • अधिक पेशाब आने के मुख्य कारणों में मधुमेह भी शामिल है। पेशाब के माध्यम से शरीर रक्त प्रवाह में अधिक मात्रा में मौजूद ग्लूकोज को बाहर निकालने की कोशिश करता है। इस प्रक्रिया के कारण मधुमेह के रोगियों को बार-बार पेशाब आता है। इसके अलावा उन्हें प्यास भी ज्यादा लगती है।
  • कसरत करते वक्त हमारे शरीर में मौजूद गंदगी पसीने के रास्ते से बाहर निकलता है। अतः शरीर में पानी के स्तर को बनाए रखने के लिए बॉड़ी बिल्ड़र अधिक पानी पीते हैं जिस वजह से उन्हें बार-बार बाथरूम जाना पड़ता है।
  • बीमारी को ठीक करने के लिए ली गई दवा आपको बिस्तर से उठने के लिए मजबूर कर सकती है। यदि आप दवा से होने वाले इस साइड़-इफेक्ट से परेशान है तो अपने ड़ॉक्टर की सलाह लें। दवा के अतिरिक्त कॉफी व शराब के सेवन से भी आपको अधिक पेशाब आ सकता है।

Share this story