31 लाख रूपए की कैनाबिस के साथ पुलिस ने एक नेपाली को किया गिरफ्तार

X
userlog3 Feb 2018 11:32 AM GMT
डेस्क- एक नेपाली को 31 लाख रुपये के कैनबिस के साथ पुलिस ने बहराईच में गिरिफ्तार कर लिया है आपको बता दे ये शख्स नेपाल का रहने वाला है जो कैनाबिस की तस्करी करते हुए बहराइच के बाला गाँव में पुलिस ने इसको अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
पढ़े:- सांसद प्रियंका सिंह रावत ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
कैनबिस एक ऐसी चीज है जो भांग के पौधे से तैयार किया जाता है जिसे एक प्सैकोएक्टिव ड्रग या औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है कैनबिस को मारिजुआना, गांजा और भांग के नामों से भी पुकारा जाता है।
A Nepalese national arrested with cannabis worth Rs 31 Lakh in Bahraich's Balai Gaon pic.twitter.com/Rcj3ChngaE
— ANI UP (@ANINewsUP) February 3, 2018
Next Story