48 घंटे 36 अपराधी गिरफ्तार 15 हुए एनकाउंटर में ढेर

ई दिल्ली -यूपी में एक तरफ अपराध बढ़ रहे हैं दूसरी तरफ अपराधियों का सफाया भी तेजी से हो रहा है । अपराधियों के खिलाफ पिछले तीन दिनों से मुहिम जारी है ।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में अपराध को लेकर सख्त संकेत देने के बाद भी अपराध थमने का नाम नही ले रहा है ।
इस समय यूपी पुलिस पूरे ऐक्शन में हैं और एक के बाद एक एनकाउंटर कर रही है। यूपी में बीती रात फिर ताबडतोड़ एनकाउंटर हुए। राजधानी दिल्ली सटे गाजियाबाद में हुए तीन एनकाउंटर में चार बदमाशों को गोली लगी तो तीन पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। यह एनकाउंटर गाजियाबाद के मसूरी, साहनीगेट और विजयनगर में हुआ। शामली में एनकाउंटर में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर हो गया। मारा गया बदमाश मुकीम काला गैंग का सक्रिय सदस्य था।

वहीं सहारनपुर में पुलिस मुठभेढ़ के बाद 10 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में एक दरोगा भी बदमाशों की गोली से घायल हो गए। मथुरा में भी मुलिस ने मठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यहां भी एक पुलिस वालों को गोली लगने की खबर है।

जानकारी के मुताबिक पिछले 48 घंटों में उत्तर प्रदेश में 15 एनकांउटर हुए। इनमें तीन बदमाश मारे गए और 36 ईनामी अपराधी गिरफ्तार हुए। पिछले तीन दिनों से लगातार पुलिस एकनकाउंटर कर रही है।

Encounter in Mathura: Today eve in PS Vrindavan during checking, bike born criminals fired on police. In retaliatory firing one of t criminal Yogendra ,12000 rewardee wanted in several loot, dacoity cases was injured. Another criminal Anil also wanted in sev cases was arrested.

Share this story