चहल ने लिए 5 विकेट दक्षिण अफ्रीका 118 रन पर हुई ढेर

चहल ने लिए 5 विकेट दक्षिण अफ्रीका 118 रन पर हुई ढेर

टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे वन-डे में पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित दक्षिण अफ्रीका की स्थिति खराब है। दक्षिण अफ्रीका ने 32 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं। क्रिस मौरिस 14 और तबरेज शम्सी 0रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।

टीम इंडिया द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित दक्षिण अफ्रीका को सधी शुरुआत के बाद भुवनेश्वर कुमार ने करारा झटका दिया। उन्होंने ओपनर हाशिम अमला को विकेटकीपर धोनी के हाथों की शोभा बनाकर प्रोटियाज को पहला झटका दिया।

इसके बाद क्विंटन डी कॉक (20) ने टीम इंडिया को अपना विकेट गिफ्ट में दिया। युजवेंद्र चहल की गेंद अपेक्षाकृत उतनी अच्छी नहीं थी, जिस पर कॉक बड़ा शॉट खेलने गए और डीप मिडविकेट पर हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे। अगले ही ओवर में कुलदीप यादव ने एडेन मार्करम (8) को डीप मिडविकेट में भुवनेश्वर कुमार के हाथों झिलवाकर मेजबान टीम को तीसरा झटका दिया।

इसी ओवर में यादव ने डेविड मिलर को स्लिप में रहाणे के हाथों कैच आउट करा दिया। मिलर खाता भी नहीं खोल सके। दक्षिण अफ्रीका के यह चार विकेट केवल 12 रन के अंतराल में गिरे। मेजबान टीम का दूसरा, तीसरा व चौथा विकेट 51 रन के स्कोर पर गिरा।

यहां से डेब्यूटेंट खाया जोंडो (25) ने जेपी डुमिनी ने पांचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को संभालने की कोशिश की। मगर जोंडो को चहल ने पांड्या के हाथों कैच आउट कराकर दक्षिण अफ्रीका को पांचवां झटका दिया। अगले ओवर में चहल ने जेपी डुमिनी (25) को LBW आउट करके मेजबान टीम को तगड़ा झटका दिया।

इसके बाद आए कागिसो रबाडा 1 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर LBW आउट हुए। अगले ही ओवर में मोर्ने मोर्कल भी LBW आउट हुए। उन्हें चहल ने 1 रन पर पवेलियन भेजा

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे वन-डे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने दो बदलाव किए हैं। चोटिल फाफ डू प्लेसी की जगह खाया जोंडो को शामिल किया गया है, जो आज वन-डे में डेब्यू करेंगे। वहीं एन्डिल फेह्लुक्वायो की जगह स्पिनर तबरेज शम्सी को मौका दिया गया है।

दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी चोटिल फाफ डू प्लेसी की जगह एडेन मार्करम कर रहे हैं। टीम इंडिया फिलहाल छह मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है। मेहमान टीम ने पहले वन-डे में प्रोटियाज को 6 विकेट से मात दी थी।

Share this story