अगर आप लडकियों से बात करने से डरते है तो अपनाये ये तरीके

अगर आप लडकियों से बात करने से डरते है तो अपनाये ये तरीके

डेस्क- आज कल हर लड़का सोचता है कि काश इस लड़की से दोस्ती हो जाए या ये मेरी गर्लफ्रेंड बन जाए लेकिन उसके लिए उस लड़की से आगे बढ़ कर बात करनी होती है और आप अपनी झिझक और शर्म के कारण रह जाते हैं कई बार ऐसा भी होता है कि लड़कियों से बात करते समय घबराहट में आप कुछ गलत बोल जाते है जिससे आपकी छवि उस लड़की के सामने बिगड़ जाती है ऐसा एक बार हो तो ठीक है परन्तु बार-बार होने पर आप अकेले ही रह जायेंगे इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिसे अपनाकर आप लड़कियों से बिंदास बात कर पाएंगे।

पढ़े:- सोते समय इस तरह से पता लगाये अपनी पत्नी का प्यार

  • ज़्यादा शर्मिला होना ठीक नही है अगर आप घर मे चुप रहने वाले प्राणी हैं तो आपको समाज में अपना मेलजोल बढ़ाना होगा जिससे किसी अंजन से बात करने मे आपको कोई झिझक ना हो।
  • अपने अंदर एक आत्मविश्वास जगाएं अक्सर डर के कारण ही लोग पीछे रह जाते हैं इसलिए जब भी लड़की आपको देखे तो पहले एक स्माइल दें फिर अगर वो भी पलट के स्माइल देती है तो हेलो बोलें और अपना नाम बताकर शुरुआत करें।

पढ़े:-सुबह ये चीज खाने से आपका चेहरा होगा दूध जैसा

  • हमेशा खुश रहें और लोगों को हसाते रहें लड़कियों को ऐसे लड़के पसंद है इससे वो आपसे खुद आगे बढ़ कर बात करेंगी।
  • जब भी लड़कियों से बात करे तो सिर्फ अपनी बात न बोलते जाएँ उसकी बात को भी गम्भीरता से सुने।

पढ़े:-अगर आप अपनी बीवी के साथ इस तरह सोयेंगे तो दूर हो जाएगी ये खतरनाक बीमारी

  • लड़की की आँखों से आँखें मिलकर बात करना अच्छा है लेकिन इतना भी नही की शुरू शुरू में उसे असहज महसूस हो।
  • हमेशा बातचीत करने के लिए कुछ विषय दिमाग में रखें अगर आपको बातचीत करने का विषय नहीं समझ आता तो किसी भी चीज का या घटना का वर्णन सुनाये जो दिलचस्प हो।

Share this story