पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के साथ आरक्षी घायल

पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के साथ आरक्षी घायल

सीतापुर- सिधौली कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ में जहां एक बदमाश के साथ एक सिपाही घायल हो गया। वहीं उसके तीन साथी गिरफ्तार किये गये हैं। रविवार की रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि संदना की तरफ से कुछ बदमाश एक वाहन से आ रहे हैं। खबर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अमोद रंजन चौधरी ने एसआई परवेज अहमद, एसआई निराला तिवारी, कास्टेबिल वरुण कुमार, अवधेश यादव, दिनेश कुमार, इनामुल हसन व चालक अशोक कुमार के साथ कोनीघाट पुल के समीप संदिग्ध वाहनों की तलाशी लेने लगे।

इस दौरान उन्हें एक बगैर नम्बर की कार आती दिखाई दी। जिसको रोकते हुए सम्बंधित पुलिस कर्मियों ने कार के अंदर टार्च मारी की रोशनी मारी। तभी अंदर बैठे बदमाशों ने फायर कर दिया। जिसमें कास्टेबिल वरुण कुमार घायल हो गये। बदमाशों की फ ायरिंग से बचते हुए जवाब में पुलिसकर्मी ने भी फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक बदमाश दिलीप घायल हो गया। इस दौरान पलिस ने जबरदस्त घेराबंदी करते हुए चारों बदमाशों को पकड़ लिया।

पकड़े गये बदमाशों में ऋषि कंजड़ पुत्र राम स्वरुप निवासी ओमपुरी थाना कोतवाली देहात हरदोई, दिलीप पुत्र महेन्द्र निवासी उपरोक्त हाल पता ग्राम रहीमाबाद थाना मलिहाबाद, धर्मेन्द्र पुत्र शिवराम निवासी सिपाह थाना खैराबाद, विनोद पुत्र धनीराम निवासी बथुआ टांडा थाना सिंगाही लखीमपुर ने बताया कि वह चोरियां करते हैं। पूछताछ में उन्होंने कई चोरियों का खुलाशा किया है।

पुलिस ने उनके पास से 315 बोर के दो तमंचा, दो खोखा व दो 315 बोर के जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस की गोली से घायल दिलीप को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज गया है। वहीं घायल सिपाही वरुण को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी मिल गयी। पुलिस ने अन्य बदमाशों को जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है।

रिपोर्ट सुमित बाजपेयी

Share this story