फेसबुक करोडो से भी ज्यादा अकाउंट्स बंद करने जा रह है

फेसबुक करोडो से भी ज्यादा अकाउंट्स बंद करने जा रह है

डेस्क- फरवरी को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने 14 साल पूरे किए। फेसबुक की लोकप्रियता कुछ देशों को छोड़ कर लगभग सभी देशों में देखी गई। लेकिन इसी बीच फेसबुक ने एक बड़ा खुलासा किया है। फेसबुक के मुताबिक उसके प्लैटफॉर्म पर करीब 20 करोड़ फर्जी अकाउंट चलाये जा रहे हैं। फेसबुक 20 करोड़ खाते या तो फर्जी या फिर एक ही व्यक्ति के दोहरे अकाउंट हो सकते हैं। इसके साथ कंपनी ने यह जानकारी भी दी है कि भारत में इस तरह के खातों की संख्या बहुत अधिक है। अब कंपनी इन खातों को बंद करने जा रही है। कंपनी ऐसे अकाउंट को बंद कर देगी जिसका मोबाइल नंबर उससे जुड़ा नहीं है।

फरवरी 2018 तक के आंकड़ों को एमएयू के आधार पर जारी किया गया है। एक से अधिक खाता धारक फेसबुक के डुप्लीकेट खातों की संख्या विकासशील देशों में ज्यादा है। भारत, इंडोनेशिया, फिलीपींस जैसे देशों में ऐसे फर्जी अकाउंट दूसरे देशों के मुकाबले अधिक हैं। डुप्लीकेट अकाउंट उसे कहते हैं जो मूल अकाउंट के अलावा यूजर खोलता है जबकि फर्जी खातों में फेसबुक के नियम और शर्तों का उल्लंघन किया जाता है।

संबंध बनाने के बाद करे चीज फिर नही होगा एड्स

लड़की से इंटरव्यू में पूछा, ऐसा कौन सा काम है जो पूरी दुनिया सिर्फ रात में करती है

इन राशियों की महिलाओं के आगे हमेशा झुकते हैं पुरुष

  • 2018 की चौथी तिमाही में हमारा अनुमान है|
  • कि नकली या दोहरे अकाउंट की हिस्सेदारी हमारे एमएयू का लगभग 10 फीसदी है।
  • 31 जनवरी 2018 तक फेसबुक पर मासिक सक्रिय यूजर्स की संख्या 2.13 अरब थी।
  • ये संख्या 31 दिसंबर 2017 की तुलना में 14 फीसदी अधिक है।
  • 31 दिसंबर 2018 को मासिक सक्रिय यूजर्स (MAU) की संख्या 1.86 अरब थी।
  • इसमें 6 फीसदी (11.4 अरब) अकाउंट फेक थे।

Share this story