मोबाइल apps बनाने से आप कमा सकते है करोडो रूपये

मोबाइल apps बनाने से आप कमा सकते है करोडो रूपये

डेस्क-मोबाइल क्रांति आने से बहुत से लोग Android और ios Mobile apps बनाने की रेस में लगे हैं. मोबाइल पर बार बार किसी वेबसाइट को खोलने की बजाय उसके apps download करना बढ़िया विकल्प हैं. ये छोटे छोटे एप्स मोबाइल स्क्रीन के अनुरूप होते हैं और तेजी से काम करते हैं. कितनी ही e-commerce कम्पनियाँ अपने एप्स को promote करने के लिए एप्स से शॉपिंग करने पर ज्यादा बढ़िया offers देती हैं|

इसके अलावा गेम्स और कार्यक्षमता बढ़ाने वाले कितने ही एप्स हर रोज़ लांच किये जाते हैं. समय और मेहनत की बचत के साथ ही मनोरंजन करने वाले ये एप्स न सिर्फ हमारे लिए काम आसान करते हैं साथ ही इन्हें बनाने वाले भी अच्छी कमाई करते हैं. इस पोस्ट में हम आपको 3 सफल और कमाऊ apps के बारे में बतायेंगे और यह भी कि किस प्रकार आप भी एप्स बना सकते हैं|

संबंध बनाने के बाद करे चीज फिर नही होगा एड्स

इस तस्वीर को ध्यान से देखने के बाद भी देख नही पायेगे

  • मोबाइल गेम्स में हर उम्र के लोगों की पहली पसंद बने इस एप्प को बनाने वाले London के गेम स्टूडियो King Digital Entertainment PLC को Activision Blizzard ने 23 फरवरी 2016 को 5.9 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था|
  • लन्दन के गेम स्टूडियो King Digital Entertainment PLC ने कैंडी क्रश सागा सन 2012 में पहली बार लांच किया था. इस एप्प की इतनी भारी कीमत अदा करने की वजह आंकड़ों पर गौर करे तो यह माना जाता है कि कैंडी क्रश सागा गेम हर रोज $1,000,000 (6.6 करोड़ रुपये ) की कमाई करता है|
  • मुफ्त में डाउनलोड होने वाला यह गेम खेल के दौरान किसी कठिन लेवल को पार करने या Game boost करने के लिए कुछ in-app purchase के लिए 1-2$ डॉलर लेता है कि मात्र 2-5 % app users ही in-app purchase करते हैं|
  • एक ऐसा गेम जिसे हर रोज़ 9 करोड़ से ज्यादा लोग खेलते है और 1 करोड़ से अधिक नए लोग डाउनलोड करते हैं जितने लोग डाउनलोड आपका उतने पैसा बनता जायेगा|

Share this story