मोदी के इस भाषण पर विपक्ष की बोलती हो गई बंद

मोदी के इस भाषण पर विपक्ष की बोलती हो गई बंद

नई दिल्ली - 15 में से 12 कांग्रेस के लोगों ने सरदार पटेल को नहीं दिया गया पंडित जवाहर लाल नेहरु को बैठा दिया गया अगर सरदार पटेल प्रधानमंत्री होते तो काश्मीर का यह हाल न होता | कम से कम आप तो लोकतंत्र की बात न ही करें | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से कहा आवाज दबाने की कोशिश नाकाम रहेगी | पीएम मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना भाषण दे रहे थे | लोकसभा में लगातार हंगामा मचाने वाले विपक्ष को मोदी ने जम कर लताड़ा |

  • मोदी ने कहा की जो अच्छी चीजें ही करते हैं वह चाहे जिसके द्वारा शुरू की गई हो |
  • पिछले सरकार में 11 दिनों में १ किलोमीटर सड़कें बनती थी अब रोज 11 किलोमीटर रोड बनती है |
  • प्रधानमंत्री आवास योजना चार हजार से ज्यादा शहरों में लागु की गई |
  • हमारी सरकार ने नार्थ ईस्ट को आगे बढाया
  • देश में सबसे लम्बी सुरंग ,सबसे लम्बा ब्रिज ,सबसे तेज ट्रेन इसी सरकार ने किया है
  • कभी भी विपक्ष ने नहीं कहा कि अटल जी ने देश के लिए क्या किया
  • नरेंद्र मोदी ने हमेशा कहा की देश के सभी लोगों का योगदान किया है |
  • बेरोजगारी का आंकडा देने पर कांग्रेस को घेरा और कहा की रोजगार पर भी आंकडा दें |
  • करीब एक करोड़ लोगों को रोज़गार मिला है |
  • सत्तर लाख नए ईपीएफ में रजिस्टर्ड हुए |
  • देश का नौजवान नौकरी नहीं मांगता है |
  • 3 करोड़ नए उद्यमी हैं |

Share this story