दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका

दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका

डेस्क- दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ होने वाली छह मैचों की वनडे सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है सीरीज के शुरुआती तीन वनडे मैच में उसके स्टार खिलाड़ी अब्राहम डिविलियर्स उंगली में चोट के कारण नहीं खेलेंगे मेजबान टीम ने अभी तक डिविलियर्स के विकल्प की घोषणा नहीं की है।

पढ़े:- तीसरे वनडे में इन बल्लेबाजो के बगैर उतरेगी टीम इंडिया

उसको उम्मीद है कि आखिरी के तीन वनडे मैचों के लिए डिविलियर्स उपलब्ध रहेंगे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक बयान में कहा कि डिविलियर्स की उंगली में चोट है जो उन्हें तीसरे टेस्ट मैच के दौरान लग गई थी उन्हें इस चोट से निकलने में तकरीबन दो हफ्ते का समय लगेगा।

पढ़े:-तीसरे वनडे में इन धुरंधर बल्लेबाजो की छुट्टी, इनको मिलेगा मौका

उन्होंने कहा सीएसए की मेडिकल टीम को उम्मीद है कि डिविलियर्स चौथे वनडे में टीम के साथ होंगे जो 10 फरवरी को खेला जाएगा चयनकर्ताओं ने उनके विकल्प के नाम का ऐलान नहीं करने का फैसला किया है सीरीज का पहला मैच किंग्समीड में गुरुवार (2 फरवरी) को खेला जाएगा।

पढ़े:-विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर से नजर आयेंगे इस टीम से खेलते हुए

डिविलियर्स ने पिछले दिनों ही एक साल से भी ज्यादा समय तक चोट के कारण खेल से दूर रहने के बाद मैदान पर वापसी की थी 33 वर्षीय डिविलियर्स ने हाल ही भारत के खिलाफ हुई तीन मैच की टेस्ट सीरीज में दो अर्धशतक लगा मेजबान टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी उनके 225 वनडे में 54.06 के औसत से 9515 रन हैं वे 53 अर्धशतक और 25 शतक लगा चुके हैं इसके अलावा डिविलियर्स के 110 टेस्ट में 8338 और 78 टी20 मुकाबलों में 1672 रन हैं।

Share this story