अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जारी गहमागहमी पर लगा विराम

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जारी गहमागहमी पर लगा विराम

सीतापुर - पिसावां ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को दरकिनार कर मौजूदा ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पाण्डेय पर अपने भरोसे की मुहर लगा दी है। लम्बी जद्दोजहद के बाद बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव निरस्त होने की खबर मिलते ही पिसावां इलाके में जश्न का माहौल बन गया। भारी तादाद में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पूर्व विधायक अनूप गुप्ता और प्रमुख रामकिंकर पाण्डेय के साथ इस जीत को समाजवादी पार्टी के प्रति समर्पित करते हुए नारेबाजी भी की।

बताते चलें कि सत्ता के संरक्षण में प्रमुख पद पर बदलाव लाने की नियत रखने वाले कुछ बीडीसी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरू की थी, जिस पर जिलाधिकारी ने 7 फरवरी की तिथि निर्धारित करते हुए बैठक कराये जाने का निर्णय लिया था। बुधवार को बैठक के दौरान अविश्वास प्रस्ताव लाने का शपथ पत्र देने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य भी ब्लाक कार्यालय नही पहुँचे। ब्लाक प्रमुख पिसावां पद पर आविश्वास प्रस्ताव लाने की फिराक में जुटी भाजपा को मुँह की खानी पड़ी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ब्लाक सभागार में कोरम पूरा न होने की वजह से अविश्वास प्रस्ताव निरस्त हो गया है।

112 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पाण्डेय और बीडीसी जयकरन सिंह यादव को छोड़कर कोई भी क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लाक कार्यालय नही पहुँचा। काफी समय से चल रही ब्लाक प्रमुख पिसांवा के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने की जद्दोजहद में सत्ता पक्ष को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। बैठक के लिये नामित किये गये पीठासीन अधिकारी उपजिलाधिकारी महोली बी.बी. सिंह ने बताया कि नियमानुसार चुनाव कराने के लिये आधे से अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्यों का मौजूद होना आवश्यक होता है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ब्लाक पिसावां में आज अविश्वास प्रस्ताव की बैठक कराई गई।

प्रात: 11 बजे से लेकर 1 बजे तक बीडीसी सदस्यों को उपस्थित होने का समय दिया गया। प्रमुख रामकिंकर पाण्डेय बैठक में मौजूद रहे, अंत समय में जयकरन सिंह यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य बैठक में सम्मिलित हुए, इनके अतिरिक्त अन्य कोई भी बीडीसी सदस्य बैठक में मौजूद नही हुआ। कोरम के अभाव में अविश्वास प्रस्ताव की बैठक निरस्त कर दी गई। जीत से गदगद प्रमुख रामकिंकर पाण्डेय ने कहा कि पिसावां क्षेत्र पूर्व विधायक ओम प्रकाश गुप्ता की कर्मभूमि है। उनके दिखाये रास्ते पर चलकर मैने सदैव वसूलों की राजनीति की है, गरीबों, मजलूमों और जरूरतमंदो को सहारा देना मेरा लक्ष्य रहा है।

पिसांवा के क्षेत्र पंचायत सदस्य मेरे पारिवारिक सदस्य हैं और उन्होने एक बार फिर मेरा समर्थन कर यह सिद्ध कर दिया है कि विपक्षियों के षडय़ंत्र को विफल करने में वह सदैव सक्षम हैं। उन्होने कहा कि प्रमुख पद की यह जीत समाजवादी पार्टी की नीतियों एवं पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के अथक प्रयासों एवं सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव सहित समूचे संगठन की है। श्री पाण्डेय ने कहा कि कुछ लोग सत्ता के मद में चूर होकर काम कर रहे हैं, ऐसे लोगों को पिसावां के बीडीसी सदस्यों ने आईना दिखा दिया है।

उन्होने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिये शपथ पत्र लाने वाले अवनीन्द्र दीक्षित, मिथिलेश यादव व कुछ अन्य लोग मेरे पक्ष में बीडीसी सदस्यों का स्नेह देखकर स्वंय बैठक में आने का साहत नही जुटा सके। उन्होने कहा कि मैं जीवन पर्यन्त क्षेत्र पंचायत सदस्यगणों का आभारी रहूँगा। श्री पाण्डेय की जीत पर झूमे कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न बनाया वहीं बधाईयाँ देने वालों का पूरे दिन तांता लगा रहा। पूर्व विधायक अनूप गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ लोग षडय़ंत्र रचकर गरीब और मजलूमों की आवाज दबानेे का प्रयास कर रहे थे। पिसांवा के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बता दिया है कि विकास परख राजनीति करने वाले और जमीन से जुड़े जनप्रतिनिधियों का वह भरपूर साथ देना जानते हैं।

उन्होने कहा कि हम समाजवादी है, संघर्ष करना जानते हैं, सत्ता पक्ष के लोग डरा-धमकाकर हमे झुका नही सकते। अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये। प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखने के लिये वीडिओग्राफी कराई गई, 11 थानों की पुलिस और दो प्लाटून पीएसी जवान ब्लाक कार्यालय को घेरे रहे। उपजिलाधिकारी प्रभाकांत अवस्थी सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखे हुए थे।
रिपोर्ट सुमित बाजपेयी

Share this story