एक ऐसा गाना जिसे सुनकर सैकड़ो लोंगो ने खुदख़ुशी कर डाली सच्चाई जानकर आपके होश उड़ जायेंगे

एक ऐसा गाना जिसे सुनकर सैकड़ो लोंगो ने खुदख़ुशी कर डाली सच्चाई जानकर आपके होश उड़ जायेंगे

डेस्क-गाने हम सभी की ज़िन्दगी में बहुत अहमियत रखते हैं जब हमारा मूड ख़राब होता है तो अकेले में हमारा दर्द बांटते हैं और जब ख़ुशी का मौका हो तो हमारे अंदर जोश भर देते हैं ! कुछ गाने को ऐसे होते हैं जो हमारे फेवरेट बन जाते हैं जिन्हे हम कितनी बार भी सुने हमारा मन नहीं भरता ! लेकिन क्या आपने कभी ऐसे गाने के बारे में सुना है जिसे सुनकर लोग खुदकुशी कर लेते हैं शायद आपका जवाब होगा ना|

1930 के दशक में आए गाने ‘ग्लूमी संडे’ (अवसादी रविवार) के बारे में मान्यता थी कि इसे सुनने वाला अपनी जान ले लेता है. यहां तक कि बीबीसी ने भी पूरी बीसवीं शताब्दी के लिए इसे ब्रॉडकास्ट करने से बैन कर दिया कुछ लोगों का मानना है कि सेरेस ने ग्लूमी संडे उसकी याद में लिखा तो कुछ का कहना था कि ये गीत युद्ध की विभीषिका को ध्यान में रखकर लिखा गया. बहरहाल, ज्यादातर प्रोड्यूसर्स को ये गीत इतना डिप्रेसिंग लगा कि उन्होंने इसे रिकॉर्ड करने से मना कर दिया |

लाल किताब में लिखी इन बातों से बदल जाएगी आपकी किस्मत


इसके साथ ही एक-एक कर लोगों की आत्महत्याओं का सिलसिला शुरू हुआ. 1936 में छपी हंगरी में कुल 17 आत्महत्याओं के लिए ग्लूमी संडे को ज़िम्मेदार ठहराया गया. किसी ने इसको सुनते-सुनते कई सारी नींद की गोलियां खा ली. किसी ने अपने सुसाइड नोट में इस गाने के लिरिक्स कोट किए थे. गीत की चर्चा इतनी बढ़ी कि इसे अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट किया गया |खुदकुशी के इतने मामले सामने आने के बाद हंगरी, ब्रिटेन सहित कई देशों ने इस गाने को सुनने और किसी भी सार्वजानिक स्थानों पर बजाने पर बैन लगा दिया ! रोचक बात ये रही की बैन होने के बावजूद भी लोगों में इस गाने को लेकर क्रेज कम नहीं हुआ बल्कि 1941 में अमेरिकन जैज म्यूजिक संगीतकार बैली हॉलिडे ने इस गाने का रीमेक भी बनाया |

आज देवी पर फूल चढाने का दिन है

ग्लूमी संडे इस बात का सीधा उदाहरण है कि कैसे छोटी-छोटी बातें मिलकर बड़ा मिथक बना देती हैं. पहली बात तो ये है कि हंगरी उन देशों में है जहां सुसाइड रेट बहुत ज़्यादा है |जैज सिंगर बिली हॉलीडे की मौत जहर खाने से नहीं ड्रग्स के ओवरडोज के दुष्परिणामों से हुई थी. उन्हें हॉस्पिटल में ही ड्रग्स की लत के लिए इलाज के लिए लाया गया था सबसे प्रसिद्ध गीत ग्लूमी संडे ही था. इसे भी लोगों ने मौत का फरमान बना दिया था |ज़ाहिर सी बात है कि लगातार युद्ध की त्रासदी झेल रही दुनिया ऐसे गीतों के लिए तैयार नहीं थी. बीबीसी ने इसके बाद भी कई गीतों को बैन किया है. |

प्यार का इजहार करने से डरते है इन तीन राशियों के लड़के और लड़कियां

रूहों को सुकून देने वाली संगीत की दुनिया में कई सारे स्याह हिस्से हमेशा रहे हैं. 27 साल की उम्र में मर जाने वाले संगीतकारों का क्लब 27 तो दुनिया भर में प्रसिद्ध है. ‘नो बडी डाइज अ वर्जिन…’ जैसी कई प्रसिद्ध कोट्स देने वाले रॉक स्टार कर्ट कोबेन ने अपने स्कूल के दिनों में ही एलान कर दिया था कि वो बड़े होकर रॉकस्टार बनेंगे और 27 साल की उम्र में खुदखुशी कर लेंगे. कर्ट ने ऐसा ही किया भी |

Share this story