jio में 1GB ख़त्म होने के बाद पा सकते है फिर से 1GB बस इस सेटिंग में जाए

डेस्क-जब से जियो मार्केट में आई है तब से विभिन्न दूरसंचार कंपनियों में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ी है। एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी कंपनियां विभिन्न ऑफरों से लोगों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं।  मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कम्पनी रिलायंस जियो लोगों के लिए तरह-तरह के ऑफर लेकर आती रहती है। अगर आपका जियो का रिचार्ज खत्म होने वाला है और आप नया रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी यह है कि बिना पैसे खर्च किए 84 दिनों तक जियो का 4जी नेट चला सकते हैं और इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस भी मिलेंगे।

इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको MobiKwik का इस्तेमाल करना होगा। यह एक ऑनलाइन वॉलेट सर्विस है। MobiKwik की मदद से आप 399 रुपए के रिचार्ज पर फुल कैशबैक पा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इतना करना है कि जियो ऐप से 399 का प्लान चुनने के बाद पेमेंट MobiKwik से करनी है। पेमेंट करते वक्त यह बात ध्यान में रखनी है कि ऑफर कोड में JIOFULL जरूर लिखें।

महिलाये प्रेगंसी के दौरान खट्टी मीठी चीजे क्यों कहती है जानिए

मत देख पगली प्रपोस कर देंगे

इससे आपको फुल रिटर्न कैशबैक के तौर पर MobiKwik में मिल जाएगा। इसका अर्थ यह हुआ कि आपको 84 दिनों तक फ्री में जियो की सर्विस चलाने का मौका मिले जाएगा। 399 रुपए वाले प्लान में आपको 1.5 जीबी 4जी डाटा प्रति दिन 84 दिनों तक मिलेगा। इसके अलावा फ्री कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा तो है ही। यह ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिए है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपके पास केवल 15 फरवरी तक का ही समय है।

Share this story